हैदराबाद/पटना : आनंद मोहन की रिहाई पर जमकर राजनीति हो रही है. सिर्फ बिहार में इसको लेकर बवाल नहीं मचा है, बल्कि अन्य प्रदेशों में भी इस मामले की गूंज सुनाई पड़ रही है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार सरकार पर वार किया. ओवैसी ने एक साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला किया.
ये भी पढ़ें - Anand Mohan Release : 'ये गलत हुआ.. नीतीश जी' आनंद मोहन की रिहाई पर बोली जी कृष्णैया की बेटी पद्मा
''IAS अफसर जी कृष्णैया की मॉब द्वारा हत्या कर दी गई थी और आज बिहार सरकार ने जो फैसला लिया है उससे उनकी दोबारा हत्या की जा रही है. CM नीतीश कुमार और RJD नेता तेजस्वी यादव यह भूल रहे हैं कि उस समय किसकी सरकार थी, क्या लालू यादव उस समय जी कृष्णैया की पत्नी से मिले थे? आखिर क्या वजह है कि एक आदमी को छोड़ने के लिए आप कानून में संशोधन कर रहे हैं?'' -असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम प्रमुख
बीजेपी पर ओवैसी का वार : ओवैसी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि यह सबकुछ राजपूत वोट बैंक के लिए किया जा रहा है. क्या यह सही है? ओवैसी ने इस दौरान मसले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रुख पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद आनंद मोहन से हमदर्दी रखते हैं. इससे साफ है कि बीजेपी के लोग भी रिहाई से खुश हैं.
''नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी एकता के नाम पर घुम रहे हैं और खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बता रहे हैं. आप (नीतीश कुमार) 2024 में दलित समुदाय को बोलेंगे कि आपने एक दलित अफसर की हत्या करने वाले व्यक्ति को छोड़ दिया.''- असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम प्रमुख
'..सब राजनीति का खेल है' :कुल मिलाकर देखा जाए तो इस मामले पर सभी राजनेता अपनी तरह से राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. फिलहाल नीतीश सरकार के फैसले पर कई प्रश्न चिह्न लग रहे हैं. ऐसे में क्या होता है उसपर निगाह टिकी रहेगी. पर इतना तो तय है कि यह मुद्दा चुनाव में जरूर उछलेगा. अब ऐसे में लाभ किसको मिलता है यह तो वक्त ही बताएगा.