गिरिडीह:ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी के पक्ष में जनसभा की. डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस सभा में हजारों की संख्या में लोग उन्हें सुनने को पहुंचे. इस सभा में ओवैसी ने पीएम मोदी से लेकर यूपी के सीएम योगी पर. राहुल गांधी से लेकर हेमंत सोरेन पर निशाना साधा.
Owaisi in Jharkhand: न दुकानदार चाहिए न चौकीदार, देश को चाहिए तीसरा विकल्प, डुमरी में मोदी-राहुल पर गरजे ओवैसी - एआइएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी
झारखंड के डुमरी उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं. उन्होंने यहां पर एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी के पक्ष में जनसभा की है. यहां पर उन्होंने एनडीए और इण्डिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
Published : Aug 30, 2023, 5:10 PM IST
|Updated : Aug 30, 2023, 6:39 PM IST
उन्होंने कहा कि एक मुहब्बत की दुकान चला रहे हैं तो दूसरा चौकीदार हैं. कैसी चौकीदारी हो रही है कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है और कैसी मुहब्बत की दुकान चल रही है कि झारखंड के रामगढ़ में श्मशाद अंसारी को पीट-पीटकर मार दिया जाता है. कहा कि इस देश को ना दुकानदार चाहिए और न ही चौकीदार यहां अब तीसरे विकल्प की दरकार है.
उन्होंने कहा कि तुम ओवैसी से मिलने से रोक सकते हो लेकिन मेरी आवाज को नहीं. श्मशाद अंसारी को खामोश कर दिया तो हर कोई श्मशाद अंसारी बनकर हेमंत से सवाल पूछेगा. कहा कि झारखंड में सेकुलर सरकार है तो यहां पर दुकानों को क्यूं जलाया जाता है. इस दौरान ओवैसी ने गिरिडीह के झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार का भी नाम लिया और आरोप लगाया कि सुदिव्य ने उनके उम्मीदवार को भेड़िया कहा. क्या टोपी लगाना और दाढ़ी बढ़ाने से लोग भेड़िया हो जाते हैं.
संस्कृत विश्वविद्यालय और 60:40 पर सवाल:इस दौरान ओवैसी ने झारखंड में सीएम द्वारा संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने की बात पर चुटकी लेते हुए सवाल किया. कहा कि संस्कृत बोलने वाले 24280 लोग हैं उसके लिए यूनिवर्सिटी और पूरे जिले के 21 लाख लोगों के लिए सिर्फ 25 स्कूल. कहा कि झारखंड में कई भाषा बोली जाती है. विश्वविद्यालय बनाना है तो अन्य भाषा को तरजीह दें. कहा कि यहां अभी जोर से 60:40 नाय चलतो. आखिर यह 60:40 कहां से आया. ओवैसी ने कहा कि इस डुमरी में 19 साल से एक ही प्रत्याशी रहे लेकिन कुछ काम नहीं हुआ. यहां रोजगार का साधन नहीं है. कारखाना बनता तो लोग परदेस व विदेश नहीं जाते.
मजलिस के उम्मीदवार को दें वोट:इस सभा में ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों के बच्चों को मारा जाता है. स्कूल में पीटा जाता है और कहा जाता है कि माहौल खराब हो जाएगा चुप रहें. भला कोई चुप क्यूं रहे. कहा कि गांव का माहौल खराब होता है तो होने दो. उन्होंने कहा कि जबतक आप अपने वोट से मजलिस के उम्मीदवार को कामयाब नहीं करेंगे हमें कभी इंसाफ नहीं होगा. यदि आप समझते हैं कि हम सिर्फ वोट डालने वाले बन गए हैं, हमारे वोट डालने से क्या लींचिंग के शिकार लोगों को इंसाफ मिलेगा. झारखंड में मॉब लिंचिंग हो रही है वह रुक जाएगा, वह नहीं रुकेगा. ये उसी वक्त रुकेगा जब आपके लिए लड़ने वाला कोई एमएलए होगा. वही एमएलए उनकी लड़ाई को अपनी लड़ाई समझेगा. जब तक आप इस बात को नहीं समझेंगे तो यह जुल्म जारी रहेगा.