दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हमारा गठबंधन सत्ता में आता है तो यूपी में ढाई-ढाई साल दो मुख्यमंत्री होंगे : असदुद्दीन ओवैसी - AIMIM chief Asaduddin Owaisi

उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया गठबंधन सामने आया है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और वामन मेश्राम के भारत मुक्ति मोर्चा (Bharat Mukti Morcha) के साथ भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की घोषणा की है.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi
असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Jan 22, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 11:08 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) और जन अधिकार पार्टी के बाबू सिंह कुशवाहा ने बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी इंप्लाई फेडरेशन के अध्यक्ष वामन मेश्राम के साथ मिलकर शनिवार को नया गठबंधन 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' बनाने का ऐलान किया. तीनों नेताओं ने शनिवार को यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में नये गठबंधन की घोषणा की और दावा किया कि 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' का संयोजक बाबू सिंह कुशवाहा को बनाया गया है.

ओवैसी ने पत्रकारों से कहा कि उनके गठबंधन को बहुमत मिलने पर राज्‍य में दो मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे जिनमें एक दलित समुदाय से होगा जबकि दूसरा ओबीसी (पिछड़ी जाति) समुदाय से होगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीन उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे जिनमें एक मुस्लिम समुदाय से होगा.

बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि उनके गठबंधन के दरवाजे बंद नहीं हैं और अभी दूसरे दल भी आ सकते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच जो लड़ाई है वह अब 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' के बीच होगी और सपा गठबंधन तीसरे स्थान पर चला जाएगा. कुशवाहा ने कहा कि वह राज्‍य में पिछले चार माह से लगातार सम्मेलन कर रहे हैं.

वामन मेश्राम ने कहा कि सरकार बनने पर तीन उप मुख्‍यमंत्री होंगे जिनमें एक मुस्लिम समुदाय से होगा और बाकी दो समुदाय के नाम जल्द घोषित कर दिए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष ओमप्रकाश राजभर की अगुवाई में भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन हुआ था जिसमें ओवैसी और कुशवाहा के अलावा कई छोटे दल शामिल हुए थे. बाद में राजभर समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो गये.

सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव और कांग्रेस से बात न बनते देख ओवैसी ने नया गठबंधन बनाया है. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम, बाबू सिंह कुशवाहा की जनाधिकार पार्टी और वामन मेश्राम के भारत मुक्ति मोर्चा मिलकर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. कहा जा रहा है कि अभी कुछ और छोटे दलों को इस गठबंधन में शामिल किया जा सकता है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details