बेंगलुरु : पूर्व पीएम देवगौड़ा के बड़े बेटे विधायक एचडी रेवन्ना के बेटे डॉ. सूरज, हसन सीट से जद (एस) के उम्मीदवार हैं, जो परिवार का गढ़ जिला माना जाता है.
राजनीति में प्रवेश करने वाले सूरज रेवन्ना, गौड़ा परिवार के 8वें सदस्य हैं. सूरज के पिता एचडी रेवन्ना पूर्व मंत्री और होलेनरसीपुरा से विधायक हैं, जबकि उनकी मां भवानी हसन जिला पंचायत की सदस्य थीं, और उनके भाई प्रज्वल हसन लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं.
एचडी देवेगौड़ा, जो जद (एस) सुप्रीमो हैं, कर्नाटक से राज्यसभा के सदस्य और पूर्व प्रधानमंत्री भी हैं, जबकि उनके दूसरे बेटे एचडी कुमारस्वामी पूर्व सीएम और चन्नापटना से विधायक हैं. कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी रामनगर से विधायक हैं. कुमारस्वामी और अनीता के बेटे निखिल, जो जद (एस) युवा विंग के अध्यक्ष हैं, 2019 के लोकसभा चुनाव में मांड्या से सुमलता अंबरीश से चुनाव हार गए थे.