अमृतसर: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 फरवरी को होगी. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Cong chief Sidhu) ने ईसाइयों (Christians) को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अपनी विधानसभा सीट अमृतसर ईस्ट (Amritsar east) में चुनाव प्रचार करने गए सिद्धू ने कहा कि मैं चर्च भी जाता हूं, मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारा भी. जबतक मैं जिंदा हूं ईसाइ धर्म की ओर कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता.
कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा, मैं चर्च, मस्जिद, गुरुद्वारा और हाल ही में वैष्णो देवी का भी दौरा किया. सबका एक ही कानून है. जब तक मैं जीवित हूं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी ईसाई धर्म पर बुरी नजर नहीं डाल सकता है. नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में वैष्णों देवी की यात्रा पर गए थे. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सिद्धू यह सब हिंदुओं को लुभाने के लिए कर रहे हैं. सिद्धू के सामने यहां अकाली दल से बिक्रम सिंह मजीठिया मैदान में हैं. दोनों नेताओं के बीच कड़ी टक्कर है, जिससे ये सीट हॉट सीट बन गई है.