दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chidambaram slams Centre: जम्मू-कश्मीर में सेना के अफसरों के शहीद होने पर चिदंबरम ने बीजेपी पर हमला बोला

नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के अफसरों के शहीद होने की घटना को लेकर केंद्र में बीजेपी की सरकार की आलोचना की.

As if govt expects people to die in defence of its muddle headed policy in Kashmir Chidambaram slams Centre
जम्मू-कश्मीर में सेना के अफसरों के शहीद होने पर चिदंबरम ने बीजेपी पर हमला बोला

By PTI

Published : Sep 15, 2023, 8:45 AM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने की घटना पर शुक्रवार को केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट भी नहीं रुकता है जैसे कि सरकार उम्मीद करती है कि लोग कश्मीर में उसकी अव्यवस्थित नीति के बचाव में जान गंवाते रहें.

अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के गडोले जंगलों में बुधवार की सुबह आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बल के चार जवान - 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक, पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट और एक सैनिक शहीद हो गए. एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर एक पोस्ट में चिदंबरम ने कहा, 'बुधवार 13 सितंबर को कश्मीर में एक कर्नल, एक मेजर, एक डीएसपी और एक राइफलमैन शहीद हो गए. सत्तारूढ़ दल भाजपा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट रुकती नहीं है.

ये भी पढ़ें- विपक्ष में कांग्रेस का 'खास स्थान' है, भाजपा विरोधी गुट का नेता ठीक वक्त पर सामने आएगा: चिदंबरम

पूर्व गृह मंत्री ने कहा, 'ऐसा लगता है जैसे सरकार को उम्मीद है कि कश्मीर में उसकी 'अव्यवस्थित नीति' के बचाव में लोग अपनी जान गंवाते रहें. चिदंबरम ने कहा कि जब तक कश्मीर के लोग अलग-थलग और ठगा हुआ महसूस करेंगे, तब तक घाटी में शांति नहीं लौटेगी. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों की हत्या के दिन जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता को चिह्नित करने के लिए जश्न आयोजित करने के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA के कई घटक दलों ने बृहस्पतिवार को भाजपा की आलोचना की. सरकार आतंकियों के खात्मे के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details