देहरादून :कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश की आर्थिकी को भी गहरी चोट पहुंची है. ऐसे में कई लोग प्रदेश को इस आर्थिक संकट से उबारने के लिए लाखों रुपये सीएम रिलीफ फंड में दान कर चुके हैं. अब सऊदी अरब (Saudi Arabia) में अपने परिवार के साथ रहने वाले देहरादून के 16 वर्षीय बेटे आर्यन सिंघल ने भी सीएम कोविड रिलीफ फंड में 5 लाख रुपये दान किए हैं.
अब आपके के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर एक 16 वर्षीय बच्चे ने कैसे सीएम कोविड रिलीफ फंड में दान करने के लिए 5 लाख रुपये इकट्ठा कर लिए ? तो हम आपको बता दें कि सऊदी अरब में रहने वाले 16 वर्षीय आर्यन सिंघल ने अलग-अलग देशों के स्कूली छात्रों को कंप्यूटर फंडामेंटल्स, कोडिंग, गेम डेवलपमेंट और वेब डेवलपमेंट की ऑनलाइन क्लासेज देकर 5 लाख रुपये जुटाए थे. इन रुपयों को उसने सीएम कोविड रिलीफ फंड में दान कर दिया.
सऊदी अरब (Saudi Arabia) में रहने वाले 16 वर्षीय आर्यन सिंघल ने ईटीवी भारत के साथ अपना वीडियो साझा किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना ने प्रदेश की आर्थिकी को गहरी चोट पहुंचाई है. ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों न वह भी अपनी स्किल का इस्तेमाल करते हुए अपनी पैतृक भूमि उत्तराखंड की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं. इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से स्कूली छात्रों के लिए कंप्यूटर फंडामेंटल्स, कोडिंग, गेम और वेब डेवलपमेंट की क्लास शुरू की. देखते ही देखते कई देशों के छात्र इससे जुड़ते चले गए. अब तक वह 100 से अधिक छात्रों को कोडिंग और गेम डेवलपमेंट की ऑनलाइन क्लास दे चुके हैं.