दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में फंसाया गया : गवाह का दावा - गवाह विजय पगारे

मुंबई के क्रूज ड्रग्स मामले के गवाह विजय पगारे ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि क्रूज पोत पर एनसीबी की छापेमारी की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी. उन्होंने कहा कि आर्यन खान को निर्दोष है. उन्हें फंसाया गया है.

आर्यन खान मादक पदार्थ मामला
आर्यन खान मादक पदार्थ मामला

By

Published : Nov 7, 2021, 1:57 AM IST

Updated : Nov 7, 2021, 6:51 AM IST

मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा मुंबई तट के नजदीक एक क्रूज पोत से कथित मादक पदार्थ बरामदगी मामले के गवाह विजय पगारे ने शनिवार को दावा किया कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस मामले में फंसाया गया है.

गौरतलब है कि 23 वर्षीय आर्यन खान को तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और करीब तीन हफ्ते जेल में रहने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी.

गवाह विजय पगारे का बयान

गवाह विजय पगारे ने मीडिया से बातचीत में आर्यन खान को निर्दोष बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि क्रूज पोत पर छापेमारी की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी.

विजय पगारे ने कहा कि आर्यन खान मामले में पैसों की डील को लेकर सारी बातचीत उनके सामने हुई थी. उन्होंने कहा कि चार लोगों ने मिलकर इस मामले में आर्यन खान को फंसाया. पगारे ने कहा कि मामले का संदिग्ध सुनील पाटिल पिछले पांच से छह महीने से उनके साथ था.

इससे पहले इस मामले में एक और स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि एनसीबी के कुछ अधिकारियों ने आर्यन को छोड़ने के एवज में वसूली की कोशिश की थी. एनसीबी पहले ही इन आरोपों की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- क्रूज ड्रग्स केस : रिहाई के बाद NCB दफ्तर में पेश हुए आर्यन खान, शर्तों का किया पालन

आर्यन खान ने मुंबई की सबसे बड़ी आर्थर रोड जेल में 28 दिन काटे थे. आर्यन खान को तीन अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी के मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में आर्यन खान की चार बार याचिका खारिज हुई थी, जिसके बाद आर्यन खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था.

Last Updated : Nov 7, 2021, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details