मुंबई : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े को आर्यन केस से हटाया गया है. हालांकि, वह मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक बने रहेंगे. बता दें कि वानखेड़े, क्रूज़ मादक पदार्थ मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे थे, जिस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी की ओर से बताया गया है कि आर्यन समेत कुल छह मामले की जांच दिल्ली के अधिकारी करेंगे.
इस मामले पर एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े का कहना है कि आर्यन मामले से मुझे जांच से नहीं हटाया गया है. मैंने खुद इस मामले को लेकर अदालत में याचिका दायर की थी, कि इस मामले की जांच दिल्ली हेड ऑफिस के अधिकारी से करवाई जाए. इसलिए आर्यन मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी करेगी. यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच एक समन्वय है.
एनसीबी अधिकारी मुथा अशोक जैन ने कहा कि हमारे जोन के कुल 6 मामलों की अब दिल्ली की टीमें (एनसीबी की) जांच करेंगी, जिसमें आर्यन खान का मामला और 5 अन्य मामले शामिल हैं. यह एक प्रशासनिक निर्णय है.
यह तो बस शुरुआत है : नवाब मलिक
वहीं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्वीट कर एक बार फिर से हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कि समीर वानखेड़े को आर्यन खान मामले सहित पांच मामलों से हटा दिया गया. कुल 26 मामले हैं, जिनकी जांच की जरूरत है. यह तो बस शुरुआत है. इस व्यवस्था को साफ करने के लिए और भी बहुत कुछ करने की जरुरत है और हम इसे करेंगे. हालांकि, वानखेड़े ने मलिक के इस दावे को खारिज किया है.