दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक हाजिरी के लिए एनसीबी के समक्ष पेश हुए आर्यन खान - Bombay High Court

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अदालत के निर्देशानुसार शुक्रवार को एनसीबी के सामने पेश हुए. आर्यन कथित मादक पदार्थ जब्ती मामले में जमानत पर हैं.

साप्ताहिक
साप्ताहिक

By

Published : Nov 12, 2021, 6:59 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 8:56 PM IST

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अदालत के निर्देशानुसार शुक्रवार को यहां स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के सामने पेश हुए. आर्यन कथित मादक पदार्थ जब्ती मामले में जमानत पर हैं.

बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले महीने उन्हें जमानत देते हुए हर शुक्रवार को एनसीबी के समक्ष पेश होने को कहा था.

एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि आर्यन खान दोपहर बाद दक्षिण मुंबई के बालार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी कार्यालय पहुंचे. वह जांच अधिकारियों से मिलकर कुछ मिनट में वहां से निकल गये.

सूत्रों ने बताया कि आर्यन एनसीबी के उप महानिदेशक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नवी मुंबई में एसआईटी के समक्ष पेश हुए. उन्होंने बताया कि आर्यन का बयान दर्ज किया गया है. एसआईटी क्रूज पोत पर कथित रूप से मादक पदार्थ मिलने समेत कम से कम छह मामलों की जांच कर रही है.

विशेष जांच दल पिछले सप्ताह दिल्ली से यहां पहुंचा. उसने एनसीबी के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाने वाले प्रभाकर सैल समेत कुछ अहम गवाहों के बयान दर्ज किए हैं.

एनसीबी ने दो अक्टूबर को मुंबई के समुद्र तट के पास एक क्रूज जहाज पर छापा मारकर और कथित रूप से मादक पदार्थ जब्त करके आर्यन तथा 19 अन्य को गिरफ्तार किया था.

बता दें कि आर्यन खान को 29 अक्टूबर को जमानत मिली थी. आर्यन को सशर्त जमानत देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कई अन्य बातों के अलावा, यह निर्धारित किया था कि उन्हें हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी, अपने पासपोर्ट जमा करने होंगे और बिना पूर्व अनुमति के मुंबई या भारत से बाहर नहीं जाना होगा.

पढ़ें :NCB के विशेष जांच दल ने अरबाज मर्चेंट से नौ घंटे तक की पूछताछ

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 12, 2021, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details