नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में जारी ऑक्सीजन की किल्लत के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ऑक्सीजन का सहयोग मांगा है. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी है.
कोरोना की गंभीर स्थिति से जूझ रही दिल्ली हर दिन ऑक्सीजन की किल्लत का सामना कर रही है. इसी किल्लत में करीब 2 दर्जन मरीज अपनी जान भी गंवा चुके हैं. दिल्ली सरकार लगातार केंद्र सरकार से सप्लाई बढ़ाने की अपील कर रही है और अब इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों से इसे लेकर सहयोग मांगा है. अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन के सहयोग को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी है.