दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कोरोना के हालात गंभीर, सीएम केजरीवाल ने ऑक्सीजन के लिए सभी मुख्यमंत्रियों से मांगी मदद - सीएम केजरीवाल ने ऑक्सीजन के लिए सभी मुख्यमंत्रियों से मांगी मदद

दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से मदद मांगी है. अपने ट्वीटर पर अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि आपसे जो भी सहयोग हो सकता हो जरूर कीजिए. वो चाहे, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के रूप में हो या सिलेंडर के रूप में हो, जैसा भी बन सके सहयोग कीजिए.

Arwind
Arwind

By

Published : Apr 25, 2021, 2:46 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में जारी ऑक्सीजन की किल्लत के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ऑक्सीजन का सहयोग मांगा है. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी है.

कोरोना की गंभीर स्थिति से जूझ रही दिल्ली हर दिन ऑक्सीजन की किल्लत का सामना कर रही है. इसी किल्लत में करीब 2 दर्जन मरीज अपनी जान भी गंवा चुके हैं. दिल्ली सरकार लगातार केंद्र सरकार से सप्लाई बढ़ाने की अपील कर रही है और अब इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों से इसे लेकर सहयोग मांगा है. अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन के सहयोग को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी है.

सहयोग की अपील
इस चिट्ठी में सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होता और न ही यहां पर मेडिकल ऑक्सीजन की फैक्ट्री है. ऐसे में आपसे जो भी सहयोग हो सकता हो जरूर कीजिए. वो चाहे, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के रूप में हो या सिलेंडर के रूप में हो, जैसा भी बन सके सहयोग कीजिए. उन्होंने कहा केंद्र सरकार सहयोग कर रही है, लेकिन इस समय मिल रहा हर सहयोग लगभग अपर्याप्त है.

पढ़ेंः18 से 45 साल तक के लोगों के टीकाकरण से पहले अधिक निजी केंद्र स्थापित हो : केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details