नई दिल्ली: संसद में दिल्ली सर्विस बिल को समर्थन देने के लिए विपक्षी दलों का शुक्रिया अदा करने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को धन्यवाद पत्र लिखा है. उन्होंने इस बिल के समर्थन में वोट करने के लिए कांग्रेस पार्टी के तमाम सांसदों को भी शुक्रिया कहा है. पत्र में केजरीवाल ने लिखा कि संविधान के प्रति कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता को दशकों तक याद रखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को जिस तरह दिल्ली सर्विस बिल के खिलाफ राज्यसभा में वोट किया, इसके लिए दिल्ली की दो करोड़ जनता की तरफ से धन्यवाद किया है. केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा कि दिल्ली सर्विस बिल को लेकर संसद के बाहर और संसद के भीतर जिस तरह कांग्रेस ने साथ दिया वह तारीफ योग्य है. आशा करता हूं कि भविष्य में भी संविधान के प्रति ऐसी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए ऐसे ही साथ मिलेगा.
बता दें कि दिल्ली सर्विस बिल को लेकर बीते कुछ महीनों से दिल्ली सरकार व केंद्र के बीच टकराव चल रहा था. सर्विस बिल को लोकसभा में पास होने के बाद सोमवार को इसे राज्यसभा में पेश किया गया था. जहां यह बिल पास हो गया. इसके पक्ष में 131 तो इसके खिलाफ 102 सांसदों ने वोट किया था.