दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल ने कांग्रेस का किया गुणगान, कहा- संविधान के प्रति इसकी प्रतिबद्धता दशकों तक याद रखी जाएगी - दिल्ली सर्विस बिल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को पत्र लिखकर दिल्ली सेवा विधेयक पर समर्थन देने के लिए आभार जताया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि जीएनसीटीडी संशोधन विधेयक 2023 को खारिज करने और इसके खिलाफ मतदान करने में उनकी पार्टी के समर्थन के लिए दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की ओर से आपका आभार.

delhi news
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Aug 9, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: संसद में दिल्ली सर्विस बिल को समर्थन देने के लिए विपक्षी दलों का शुक्रिया अदा करने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को धन्यवाद पत्र लिखा है. उन्होंने इस बिल के समर्थन में वोट करने के लिए कांग्रेस पार्टी के तमाम सांसदों को भी शुक्रिया कहा है. पत्र में केजरीवाल ने लिखा कि संविधान के प्रति कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता को दशकों तक याद रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को जिस तरह दिल्ली सर्विस बिल के खिलाफ राज्यसभा में वोट किया, इसके लिए दिल्ली की दो करोड़ जनता की तरफ से धन्यवाद किया है. केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा कि दिल्ली सर्विस बिल को लेकर संसद के बाहर और संसद के भीतर जिस तरह कांग्रेस ने साथ दिया वह तारीफ योग्य है. आशा करता हूं कि भविष्य में भी संविधान के प्रति ऐसी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए ऐसे ही साथ मिलेगा.

etv gfx

बता दें कि दिल्ली सर्विस बिल को लेकर बीते कुछ महीनों से दिल्ली सरकार व केंद्र के बीच टकराव चल रहा था. सर्विस बिल को लोकसभा में पास होने के बाद सोमवार को इसे राज्यसभा में पेश किया गया था. जहां यह बिल पास हो गया. इसके पक्ष में 131 तो इसके खिलाफ 102 सांसदों ने वोट किया था.

आम आदमी पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बिल के खिलाफ वोटिंग में साथ देने के लिए सभी विपक्षी दलों से सहयोग मांग चुके थे. इसके लिए उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर जाकर मुलाकात भी की थी. अंत में कांग्रेस ने भी इस बिल के खिलाफ केजरीवाल का साथ देने का फैसला लिया था. जिसे आम आदमी पार्टी बड़ी उपलब्धि मान रही थी. हालांकि कांग्रेस के समर्थन के बाद भी यह बिल संसद से पास हो गया.

ये भी पढ़ें :Delhi Service Bill: राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पास, केजरीवाल बोले- आज केंद्र सरकार ने दिल्ली वालों को गुलाम बना दिया

ये भी पढ़ें :Raghav Chadha Signature Row: राघव चड्ढा के बचाव में उतरे संजय सिंह, कहा- झूठ और अफवाह न फैलाएं गृहमंत्री

Last Updated : Aug 9, 2023, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details