नई दिल्ली: विपक्षी एकता दल (I.N.D.I.A) की मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक में आम आदमी पार्टी हिस्सा लेगी. सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी पुष्टि की है. गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के संबंध में जब केजरीवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह मुंबई जाएंगे और वहां पर जो भी रणनीति बनेगी, वहां से आने के बाद वह उसे शेयर करेंगे.
ETV भारत ने आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल के गठबंधन की बैठक में शामिल होने की खबर सबसे पहले 19 अगस्त को प्रकाशित की थी. पिछले सप्ताह दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग के मामलों को लेकर तकरार की स्थिति बन गई थी. जिसके बाद AAP की तरफ से कहा गया कि जब आगामी चुनावों में सीट शेयरिंग ही नहीं होगी, तो फिर एलाइंस का मतलब क्या? इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जाने लगी की आम आदमी पार्टी विपक्षी एकता दल की बैठक में हिस्सा नहीं लेगी.
यह था मामला:16 अगस्त को दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा ने लोकसभा चुनाव दिल्ली में बिना गठबंधन लड़ने की बात कही थी. कहा था पार्टी के आलाकमान से निर्देश मिला है. जिस पर आम आदमी पार्टी भड़क गई. AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जब दिल्ली में एलायन्स नहीं तो इंडिया एलायन्स का कोई मतलब नहीं. इसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि आप मुंबई में होने वाली विपक्षी दल की बैठक में भी हिस्सा न लें. लेकिन कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया ने अलका के बयान का खंडन किया और कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई, यह सब विपक्षी एकता दल की बैठक में तय होगा. उसके बाद आम आदमी पार्टी मुंबई में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए तैयार है.
मुंबई में 31 अगस्त को होगी बैठक: बता दें कि विपक्षी एकता दल कि मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को बैठक होगी. इससे पहले बेंगलुरु और पटना में यह बैठक हुई थी. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए 26 राजनीतिक दल के नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया था. उस बैठक में गठबंधन को इंडिया नाम दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
- छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में चुनाव प्रचार, फिर गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेंगे अरविंद केजरीवाल
- विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होगी