नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 मई को चुनाव प्रचार के लिए पंजाब जाएंगे. 6 मई को जालंधर में चुनाव प्रचार करेंगे और वहां दो दिनों तक लोकसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी के समर्थन में रोड शो और रैली निकाल लोगों से वोट मांगेंगे.
जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए 10 मई को होगा चुनाव:आम आदमी पार्टी ने जालंधर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में सुशील कुमार रिंकू को उम्मीदवार बनाया है. अरविंद केजरीवाल वहां पर चुनाव प्रचार के लिए छह मई को पहुंचेंगे. 10 मई को जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसका नतीजा 13 मई को घोषित होगा. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी ही नहीं कांग्रेस, बीजेपी व अकाली दल भी अपने उम्मीदवार के लिए वहां पर जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है.
उपचुनाव में प्रत्याशी की जीत देगी बड़ा संदेश:आम आदमी पार्टी के लिए यह सीट इसलिए खास हो जाती है, क्योंकि पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ पार्टी की सरकार है. ऐसे में उपचुनाव में प्रत्याशी की जीत एक बड़ा संदेश देगी और हार से विपक्षी दलों को आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल जाएगा. चुनाव प्रचार 8 मई की शाम तक संपन्न होगा. केजरीवाल 6 मई से ही जालंधर में डेरा डालकर प्रत्याशी के समर्थन में 2 दिनों तक प्रचार करेंगे.