सोलन:सोलन के ठोडो ग्राउंड में आज आम आदमी पार्टी की रैली आयोजित होने वाली है. जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हिमाचल के पंचायत प्रमुखों को संबोधित (Aam Aadmi Party rally in Solan) करेंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. आज होने वाली इस रैली में केजरीवाल 8 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों को मजबूत हिमाचल, देश भक्ति, तिरंगे का सम्मान सहित भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने की शपथ दिलाएंगे.
हिमाचल में यह पहला मौका होगा जब कोई राजनैतिक दल अपने पदाधिकारियों को शपथ दिलाएगा. शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर अरविंद केजरीवाल हिमाचल की जनता के लिए बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं. वहीं, रैली को लेकर सभी तैयारियों पूरी हो चुकी है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि लगातार आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार को बढ़ा रही है. इसी के चलते पंचायत स्तर पर लोगों को जोड़ा जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट. उन्होंने कहा कि (Arvind Kejriwal visit to Solan on July 25) पंचायत स्तर पर जोड़े गए लोगों को ही संबोधित करने के लिए आज दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आने वाले हैं. लोगों में उनके आने को लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता बदलाव चाहती है और ऐसे में यह बदलाव अब आप पार्टी लाने वाली है. सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि आज हिमाचल प्रदेश की 3615 पंचायतों के 8,380 पंचायत प्रमुखों को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शपथ दिलाएंगे.
सोलन में अरविंद केजरीवाल की रैली. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग अब ईमानदार (Himchal Assembly Election 2022) पार्टी चाहते हैं. दिल्ली और पंजाब के बाद जिस तरह से हिमाचल में आम आदमी पार्टी लोगों के बीच जाकर उनकी बातों को सुन रही है, तो लोग भी अब आम आदमी पार्टी पर विश्वास जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस आज तक सिर्फ प्रदेश की जनता से झूठे वादे करती आई है, लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी दिल्ली का विकास मॉडल अपनाएगी और लोगों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाएगी.
ये भी पढ़ें-Himchal Assembly Election 2022: अरविंद केजरीवाल का सोलन दौरा 25 जुलाई को, ठोड़ो ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित