दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Arvind Kejriwal Visit To Chhattisgarh: बस्तर में अरविंद केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक, आप की 10वीं गारंटी का किया ऐलान, भाजपा को दी बड़ी चेतावनी, कहा- खबरदार जो इंडिया का नाम बदला - भाजपा पर बरसे केजरीवाल

Arvind Kejriwal visit to Chhattisgarh जगदलपुर में आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप की 10वीं गारंटी का ऐलान किया. केजरीवाल ने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनने के एक महीने के अंदर पेसा कानून लागू किया जाएगा. केजरीवाल ने अपने भाषण में इंडिया गठबंधन को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन की जगह वन नेशन वन एजुकेशन और वन नेशन वन स्वास्थ्य की बात कही.

Arvind Kejriwal visit to Chhattisgarh
अरविंद केजरीवाल का छत्तीसगढ़ दौरा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 5:48 PM IST

आप की 10वीं गारंटी

जगदलपुर: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान छत्तीसगढ़ दौरे पर बस्तर पहुंचे. जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में अरविंद केजरीवाल ने महासभा की. नक्सलगढ़ में आप की महासभा में हजारों लोग पहुंचे. केजरीवाल की सभा शुरू होने के बाद भारी बारिश होने लगी. लेकिन लोग सिर पर कुर्सी रखकर केजरीवाल की सभा में मौजूद रहे. दिल्ली सीएम ने इसके लिए लोगों का शुक्रिया किया. केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए आप की 10वीं गारंटी का ऐलान किया. मंच से भाजपा को बड़ा चैलेंज भी दिया.

भाजपा पर बरसे केजरीवाल:देश की 28 पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है. बीजेपी वाले बौखला गए हैं. 140 करोड़ लोगों का इंडिया है. तुम्हारे पिताजी का इंडिया नहीं है. इंडिया हमारे दिल में बसता है. भारत हमारे दिल में बसता है. किस किस के दिल से इंडिया निकालो. केजरीवाल ने आई लव इंडिया और भारत माता की जय के नारे भी लगवाए. केजरीवाल ने कहा कि हम हिंदुस्तान से प्यार करते हैं. केजरीवाल ने बीजेपी को चैंलेज किया कि हिम्मत है तो इंडिया का नाम बदलकर दिखाओ.

भाजपा पर बरसे अरविंद केजरवाल

पिछले साल तक डिजिटल इंडिया, स्टेंडअप इंडिया, मेक इन इंडिया, स्कील इंडिया जैसे प्रोग्राम चलाते थे. अपोजिशन वालों ने इंडिया नाम रख लिया तो अब कह रहे हैं कि इंडिया का नाम बदलेंगे.- अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम

केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली के लोग दुखी थे. पंजाब के लोग भी दुखी थे. दिल्ली के लोगों ने तय किया कि दोनों पार्टी को हटाकर नई पार्टी को मौका दिया. पंजाब के लोगों को दिल्ली की खुशहाली समझ आई तो उन्होंने पंजाब में भी आप को मौका दिया.

छत्तीसगढ़ वालों आप भी एक मौका आप को देकर देखो. आप इन दोनों पार्टियों को भूल जाओगे. मैं आज आपको दस गारंटी देकर जा रहा हूं.-अरविंद केजरीवाल

AAP First List Of Candidates In CG Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला मौका
Chhattisgarh Assembly Election 2023: केजरीवाल और भगवंत मान का बस्तर दौरा, छत्तीसगढ़ के लिए दसवीं गारंटी का कर सकते हैं एलान

आजकल भाजपा कांग्रेस वाले भी गारंटी दे रहे हैं, लेकिन केजरीवाल की गारंटी ही असली गारंटी है बाकी सब फर्जी हैं.

केजरीवाल ने दी ये गारंटी

1.दो साल के अंदर पूरे छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बिजली मिलेगी. सरकार बनने के तीन महीने के अंदर बिजली मुफ्त हो जाएगी. 30 अक्टूबर तक के सारे पुराने बिजली बिल माफ कर देंगे.

2. शिक्षा की गारंटी: शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे. छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूल इतने शानदार बनाएंगे कि लोग अपने बच्चों को प्राइवेट की जगह सरकारी स्कूल में पढ़ाएंगे.

3. छत्तीसगढ़ के गांव गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे.सभी का इलाज मुफ्त होगा, टेस्ट, ऑपरेशन, दवाई सभी मुफ्त मिलेगी. सभी सरकारी अस्पताल शानदार बनाएंगे.

4. बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे. दिल्ली में 12 लाख बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम है. हर बेरोजगार को 3000 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा

5. महिलाओं को भत्ता: 18 साल से अधिक उम्र की महिला को प्रति महीने 1000 रुपए बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे.

6. छत्तीसगढ़ के सभी बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.

7. भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. रिश्वतखोरी बंद करेंगे छत्तीसगढ़ के विकास पर पैसा खर्च होगा.

8. छत्तीसगढ़ के जवान के शहीद होने पर 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.

9. छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.

10. 75 साल में सबकी तरक्की हो गई लेकिन आदिवासी समाज पिछड़ा हुआ है. सबकी नजर जल जंगल जमीन पर रहती है. सरकार बनने के एक महीने के अंदर पेसा कानून लागू किया जाएगा और ग्राम सभा को सभी अधिकार दिए जाएंगे.

वन नेशन वन इलेक्शन नहीं होना चाहिए बल्कि वन नेशन वन एजुकेशन होना चाहिए. जैसी अमीर के बच्चों को शिक्षा मिलती है, वैसे ही गरीब के बच्चों को शिक्षा मिलनी चाहिए. किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों को वैसी शिक्षा मिलनी चाहिए.

वन नेशन वन स्वास्थ्य मिलना चाहिए. जैसा अमीरों को इलाज मिलता है, वैसा ही इलाज गरीबों को मिलना चाहिए.

Last Updated : Sep 16, 2023, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details