लुधियाना : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि आप सरकार पंजाब में हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो. केजरीवाल ने कहा कि पूर्व में बेअदबी और बम विस्फोट की घटनाओं से पंजाब में लोगों में भय का माहौल है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
उन्होंने कहा, सोमवार को एक आदमी मेरे पास आया और बोला, 'मैं हिंदू हूं। इन दिनों मेरे मन में सुरक्षा को लेकर काफी चिंता है. बेअदबी की घटनाएं परेशान कर रही हैं. मैं और मेरा परिवार डरा हुआ है.'
केजरीवाल ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति दयनीय है. पिछले महीने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जो राजनीति हुई और बेअदबी की लगातार घटनाओं से राज्य में लोगों में डर का माहौल है.
उन्होंने कहा, 'इन सभी घटनाओं को देखते हुए आज मैं पंजाब के सभी व्यक्तियों और व्यापारियों, चाहे वे हिंदू, सिख, मुस्लिम या ईसाई हों, को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप सरकार तीन करोड़ पंजाबियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगी. आप सरकार पंजाब में प्रत्येक व्यक्ति, प्रत्येक व्यापारी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होगी.'
केजरीवाल ने कहा कि धूरी आज पंजाब की सबसे वीआईपी और हॉट सीट है, क्योंकि धूरी से भगवंत मान चुनाव लड़ रहे हैं और AAP के सीएम कैंडिडेट हैं, लगभग सारे सर्वे दिखा रहें कि पंजाब में AAP की सरकार बनने जा रही है और भगवंत मान जी पंजाब के सीएम बनने जा रहे हैं.
केंद्र से संबंधों पर ये बोले केजरीवाल
अगर आप पंजाब में सरकार बनाने में कामयाब होती है तो केंद्र सरकार के साथ संबंध कैसे होंगे, इस पर केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में हमारी सरकार के केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ कई मतभेद हैं. इसके बावजूद हमने देश की सुरक्षा और लोगों के कल्याण के मुद्दे पर सरकार ने हमेशा केंद्र का समर्थन किया.'
उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के दौरान भी हमने केंद्र के साथ समन्वय से काम करने की कोशिश की और दिल्ली में लाखों लोगों की जान बचाई. जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो राज्य की बेहतरी के लिए हम केंद्र के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे.'