नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 50 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेपी नड्डा मोदी सरकार के आने से पहले के भारत की निंदा कर रहे हैं. इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा भारत देश महान था, महान है और हमेशा महान रहेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष का बयान बेहद ही घटिया और हर भारतीय को अपमानित करने वाला है. दरअसल, कर्नाटक चुनाव में प्रचार करने के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि 9 साल पहले घुटने टेक कर चलने वाला भारत था. 9 साल पहले भारत भ्रष्टाचार के नाम पर जाना जाने वाला भारत था. फैसला लेने वाला भारत नहीं था. अब दुनिया में सिक्का जमाने वाला भारत बन गया.' नड्डा का यह बयान कर्नाटक के कोप्पल में एक सभा को संबोधित करने के दौरान आया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर निंदा के पात्र बन गए हैं.
नड्डा देश और शहीदों के परिवारों से माफी मांगे: आप
आम आदमी पार्टी ने भी जेपी नड्डा के बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा कि भारत ना कभी झुका था, ना कभी झुकेगा. भारत ने पाकिस्तान को तीन युद्ध में पराजित भी किया और बांग्लादेश को आजाद भी करवाया. लेकिन भाजपा अध्यक्ष का देश को अपमानित करने वाला बयान बेहद शर्मनाक है. नड्डा ने इन युद्धों में शहादत देने वाले वीर जवानों का भी अपमान किया है. वह और उनकी पार्टी देश और शहीदों के परिवारों से माफी मांगे.