नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक चुने गए हैं. उनके पास 2012 में पार्टी की स्थापना से ही यह पद है. रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक के दौरान केजरीवाल को पार्टी का नेता चुना गया. केजरीवाल की ही तरह पंकज गुप्ता को फिर से राष्ट्रीय सचिव और एनडी गुप्ता को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया है.
बता दें, आम आदमी पार्टी की दसवीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक शनिवार को हुई थी, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए सदस्यों का चयन हुआ. डिजिटल माध्यम से हुई इस बैठक में कई नए चेहरों पर मुहर लगी है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रस्तावित कुल 34 नामों में उन राज्यों के नाम भी हैं जहां चुनाव होने हैं.
नए सदस्यों की सूची में कोरोना महामारी के समय में लोगों का दिल जीतने वाले दिलीप पांडे, उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल और कैप्टन शालिनी सिंह जैसे नाम शामिल हुए हैं. कुल मिलाकर इस सूची में दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल के तमाम बड़े चेहरों के साथ पार्टी के राज्यसभा सांसद, प्रवक्ता और उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और पंजाब से प्रमुख नेता हैं.
कौन-कौन हैं लिस्ट में...
- अरविंद केजरीवाल
- मनीष सिसोदिया
- सत्येंद्र जैन
- गोपाल राय
- इमरान हुसैन
- राखी बिड़लान
- आतिशी
- दुर्गेश पाठक
- राघव चड्ढा
- एनडी गुप्ता
- दिलीप पांडे
- संजय सिंह
- प्रीति मेनन
- पंकज गुप्ता
- राजेंद्र पाल गौतम
- दिनेश मोहनिया
- गुलाब सिंह
- कैप्टन शालिनी सिंह
- आदिल खान
- बलजिंदर कौर
- अमन अरोरा
- हरपाल चीमा
- सरबजीत कौर
- डॉ अल्ताफ आलम
- महेश बाल्मीकि
- नीलम यादव
- वेन्जी वेगस
- इशुदान गांधवी
- पृथ्वी रेड्डी
- गोपाल इटालिया
- भगवंत मान
- सुशील गुप्ता
- कर्नल अजय कोठियाल
- राहुल म्हमारे
पढ़ें :दिल्ली-नोएडा के बीच सफर हुआ आसान, केजरीवाल ने किया सर्विस रोड और साइकिल ट्रैक का उद्घाटन
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के तमाम लोगों को बिना किसी लालच के लोगों की सेवा करने की सीख दी थी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश में बेहतर काम कर रही है. पार्टी को आगे भी ऐसे ही काम करना है.