दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBI summons to Kejriwal: CBI ने साढ़े 9 घंटे में पूछे 56 सवाल, दोबारा भी हो सकती है पूछताछ - पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

दिल्ली शराब घोटाले में CM अरविंद केजरीवाल से रविवार को पहली बार CBI ने पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने 56 सवालों के जवाब दिए. वहीं, पूछताछ के विरोध में दिल्ली में जगह-जगह AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आइए, जानते हैं क्या-क्या सवाल पूछे गए...

dfd
df

By

Published : Apr 16, 2023, 8:47 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 10:43 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से CBI ने रविवार को करीब साढ़े 9 घंटे पूछताछ की. वह सुबह 11.10 बजे दफ्तर गए और रात 8.35 बजे CBI हेडक्वार्टर से घर के लिए निकले. इस दौरान अफसरों ने 56 सवाल पूछे. CBI ने बयान जारी कर बताया कि केजरीवाल के बयान को सेक्सन 161 के तहत दर्ज किया गया है. इसको पहले से इकट्ठा किए गए सबूतों के साथ मिलाया जाएगा. उसके बाद अगर जरूरत पड़ी तो फिर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

वहीं, पूछताछ के बाद CM ने मीडिया को बताया कि 9.5 घंटे तक पूछताछ हुई. इसमें 56 सवाल पूछे गए. मैंने सभी सवालों के जवाब दिए. CBI ने मुझसे सबकुछ पूछा. मसलन, शराब नीति कहां से शुरू हुई, कैसे हुई और वहां से लेकर पूरा अंत तक सभी सवाल पूछे. 2020 से लेकर अभीतक जो कुछ भी हुआ है उस सब के ऊपर सवाल पूछे गए. मेरा मानना है यह पूरा केस फर्जी है. आम आदमी पार्टी और हमारी सरकार ने कुछ गलत किया है, यह कहने के लिए इनके पास जरा भी सबूत या साक्ष्य नहीं है. बता दें, इस मामले में CBI ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था.

LG बताएं सत्र बुलाना कैसे गलतः मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार को विधानसभा में सदन की कार्रवाई जरूर होगी. अगर एलजी कह रहे हैं कि ये गलत है तो उनको बताना चाहिए कि किस नियम के आधार पर यह गलत है. जब कैबिनेट ने प्रस्ताव पास किया तो इसमें एलजी से पूछने की कोई जरूरत ही नहीं है. मैं चाहता हूं कि एलजी साहब थोड़ा संविधान और नियमों को जरूर पढ़ लें. मैंने कई बार यह कहा है कि वो अपने पास एक अच्छा सलाहकार रखें, जिसे संविधान और कानून की थोड़ी जानकारी हो तो अच्छा रहेगा.

सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल का CBI के इन 4 अहम सवालों से सामना हुआ...

  1. शराब नीति की मंजूरी केजरीवाल के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में दी गई थी. तत्कालीन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इसकी जांच के आदेश दिए थे. उपराज्यपाल से दो बार ठुकराए जाने के बावजूद इसे क्यों मंजूर किया गया?
  2. नई शराब नीति मंजूर करने के 1 साल के अंदर ही इसे क्यों खारिज किया गया?
  3. अधिकारियों के अनुसार दिल्ली के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सचिव रहे सी अरविंद ने सीबीआई को बताया है कि मार्च 2021 में सिसोदिया ने केजरीवाल के घर पर ही उन्हें आबकारी नीति का ड्राफ्ट सौंपा था?
  4. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सेक्रेटरी अरविंद ने अपने बयान में मजिस्ट्रेट के समक्ष कहा था कि इसे सबूत के रूप में स्वीकार किया जा सकता है.

AAP के 1500 नेता-कार्यकर्ता हिरासत मेंः केजरीवाल के CBI दफ्तर जाते ही लोधी रोड स्थित जांच एजेंसी के मुख्यालय पर AAP के सीनियर नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद दोपहर 3 बजे के करीब दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसमें संजय सिंह, राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, कैलाश गहलोत, आदिल अहमद खान, पंकज गुप्ता और पंजाब सरकार के कुछ मंत्री शामिल थे. बताया जा रहा कि पूरे दिल्ली में करीब 1500 पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

पूछताछ के बीच पार्टी की हुई इमरजेंसी मीटिंगःCM से पूछताछ के बीच दोपहर में पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जता दी. इसको देखते हुए दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में शाम 5 बजे इमरजेंसी बैठक की. इसमें पार्टी के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और नेता शामिल हुए हैं. साथ में दिल्ली की मेयर और डिप्टी मेयर ने भी हिस्सा लिया.

AAP और CBI दफ्तर के बाहर कड़ी सुरक्षाः केजरीवाल से पूछताछ के दौरान CBI मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को बाहर तैनात किया गया था और इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी. वहीं, AAP कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा कड़ी थी.

जाने से पहले गिरफ्तारी का जताया था अंदेशाः CBI कार्यालय जाने से पहले CM केजरीवाल ने कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आदेश दिया तो केंद्रीय एजेंसी हमें गिरफ्तार करेगी. रविवार सुबह जारी एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा कि CBI ने आज मुझे बुलाया है और मैं जरूर जाऊंगा. वे बहुत ताकतवर हैं, वे किसी को भी जेल भेज सकते हैं. अगर भाजपा ने जांच एजेंसी को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है तो सीबीआई स्पष्ट रूप से उनके निर्देशों का पालन करेगी.

पंजाब के CM और अपने मंत्रियों-सांसदों के साथ आए केजरीवालःसुबह 11.10 बजे मुख्यमंत्री CBI मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सरकार के मंत्री और AAP के सांसद भी साथ थे. इससे पहले केजरीवाल ने राजघाट जाकर बापू की समाधि पर माथा टेका और सत्य की जीत की बातें कही.

यह भी पढ़ेंः CBI summons to Kejriwal: AAP नेता संजय सिंह बोले- देश में दो शाह हैं, एक अमित शाह और दूसरा तानाशाह

Last Updated : Apr 16, 2023, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details