भोपाल।एमपी के ग्वालियर से चुनावी शंखनाद करने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर निशाना साधा है. पीएम के 5 लाख रुपए फ्री इलाज की गारंटी देने पर सीएम केजरीवाल ने Tweet करते लिखा कि "आम आदमी पार्टी की नकल कर पहले कांग्रेस ने गारंटी देनी चालू की, अब प्रधानमंत्री जी ने भी?, पर विश्वास लोगों को एक ही गारंटी पर है केजरीवाल की गारंटी." 1 जुलाई शनिवार को MP के शहडोल जिले में पीएम मोदी और ग्वालियर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. ग्वालियर से AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने मध्यप्रदेश की जनता के लिए दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त में कई योजनाएं देने का वादा किया. पीएम मोदी ने जनता को 5 लाख रुपए तक के फ्री इलाज की गारंटी देते हुए AAP और कांग्रेस पर निशाना साधा.
CM केजरीवाल की मुफ्त की योजना:ग्वालियर से एमपी विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि, " मैंने दिल्ली वालों के हाथ में 7 फ्री की रेवड़ी रख दी. मुफ़्त और 24 घंटे बिजली दी, मुफ़्त और साफ पानी दिया, महिलाओं के लिए बस में सफर मुफ़्त कर दिया, शानदार स्कूल बनाकर शिक्षा मुफ्त कर दिया, शानदार मोहल्ला क्लीनिक अस्पताल बनाकर मुफ़्त इलाज दिया, युवाओं के लिए रोज़गार का इंतजाम कर दिया." दिल्ली सीएम ने कहा कि मोदी जी मुझसे बहुत नाराज हैं. सीएम ने मध्यप्रदेश के लोगों से पूछा कि आपको भी ये फ्री की रेवड़ी चाहिए.