दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को पीएम मोदी ने 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, यूपी, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मौजूद रहे. इन दस राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी का आभार भी जताया और मदद भी मांगी.
'ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए शुक्रिया'
बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया किया. केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सराकर की हर गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है और ऑक्सीजन की कमी के बीच दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने के लिए पीएम और केंद्रीय मंत्रियों का शुक्रिया किया.
'ऑक्सीजन कोटा दिल्ली पहुंचाने में करें मदद'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा तो केंद्र सरकार की तरफ से बढ़ा दिया गया है लेकिन ऑक्सीजन का कोटा दिल्ली तक नहीं पहुंच पा रहा. अरविंद केजरीवाल के मुताबिक मौजूदा वक्त में दिल्ली को 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, केंद्र सरकार ने दिल्ली का कोटा 480 टन कर दिया है लेकिन बीते 24 घंटे में 480 टन में से सिर्फ 350 टन ऑक्सीजन ही दिल्ली पहुंच पाई. कुछ राज्य दिल्ली आने वाले ऑक्सीजन टैंकर्स को रोक रहे हैं.
'मुख्यमंत्री होकर भी कुछ नहीं कर पा रहा'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन का भारी संकट है. ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है. अस्पतालों से फोन आते हैं कि उनके पास कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है ऐसे में वो दिल्ली के मुख्यमंत्री होकर भी कुछ नहीं कर पा रहे. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से गुजारिश की है कि वो राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर कहें कि दिल्ली के ऑक्सीजन टैंकर्स को ना रोका जाए.