नई दिल्ली:दिल्ली सरकार में सर्विसेस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में निकले आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को तेलंगाना पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम केसीआर के मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा व मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं.
इसके बाद एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें तीनों मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया. इसमें तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा कि मोदी सरकार हर दिन दिल्ली सरकार की बेइज्जती कर रही है. ये दौर इमरजेंसी से भी बुरा है. मोदी सरकार को जनता सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह अध्यादेश वापस ले लेना चाहिए. यही लोकतंत्र के लिए बेहतर होगा.
वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि शिला दिक्षित के समय ब्यूरोक्रेसी पर नियंत्रण था. लेकिन मेरी सरकार आते ही सरकार ने सारी शक्तियां छीन ली. लंबी लडाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हक में फैसला दिया, लेकिन मोदी सरकार ने अध्यादेश लाकर फिर से सारी शक्तियां छीन ली. यह अध्यादेश दिल्ली के लिए अपमान है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी से भी मिलने का समय मांगा है. हालांकि इसका समय अभी तय नहीं हो पाया है.