दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab Election 2022 : केजरीवाल ने किया बड़ा चुनावी वादा, हर महिला को देंगे एक हजार रुपये प्रति माह

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के अकाउंट में हर महीने में 1,000 रुपये दिए जाएंगे.

arvind kejriwal
arvind kejriwal

By

Published : Nov 22, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 4:28 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब के मोगा में दौरे पर थे. सीएम केजरीवाल ने यहां महिलाओं को लेकर बड़ा एलान किया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के अकाउंट में हर महीने में 1,000 रुपये दिए जाएंगे. अगर एक घर में तीन महिलाएं हैं तो उन सबके अकाउंट में अलग-अलग रुपये दिए जाएंगे. जिन महिलाओं को पेंशन मिल रही है, उसके अलावा भी उनको ये रुपये मिलेंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम होगा. पूरी दुनिया में आज तक किसी भी सरकार ने महिला सशक्तिकरण को लेकर ऐसा काम नहीं किया है.

केजरीवाल ने किया ये बड़ा चुनावी वादा

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में फर्जी केजरीवाल घूम रहा है. मैं यहां जो भी वादा करता हूं, वह वही दोहराता है. पूरे देश में, केवल एक आदमी, केजरीवाल, आपके बिजली बिल को शून्य पर ला सकता है तो उस नकली केजरीवाल से सावधान रहें.

पढ़ेंःUP Assembly Election 2022 : गोरखपुर पहुंचे जेपी नड्डा, बूथ अध्‍यक्षों को देंगे जीत का मंत्र

Last Updated : Nov 22, 2021, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details