नई दिल्ली:पंजाब में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद INDIA गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने की कयासबाजी की जा रही थी. इस पर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो टूक जवाब दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि हम INDIA गठबंधन के प्रति समर्पित हैं. किसी भी हालत में INDIA गठबंधन से अलग नहीं होंगे.
उन्होंने आगे कहा कि हमारा एक ही स्टैंड है कि हमें ऐसी व्यवस्था तैयार करनी चाहिए कि इस देश का एक-एक आदमी यह फील करें कि वह प्रधानमंत्री है. नीतीश कुमार के पीएम फेस को लेकर कहा कि "आम आदमी पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. विपक्षी गठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग फार्मूला तैयार न होने पर कहा कि थोड़ा समय लगेगा, लेकिन यह हो जाएगा.
पंजाब में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी पर बोले:पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तनातनी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा, "पंजाब पुलिस ने कल किसी कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है. हमारे पास इसकी डिटेल नहीं है. यह पंजाब पुलिस बताएगी, लेकिन नशे के खिलाफ हमने जंग छेड़ी हुई है. किसी व्यक्तिगत मामले या व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन नशा खत्म करने के लिए हमलोग प्रतिबद्ध हैं. इसके खिलाफ लड़ाई में किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. चाहे वह बड़ा हो या छोटा."