नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी दो सालों में आम आदमी पार्टी 6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी.
'इन छह राज्यों में लड़ेंगे चुनाव'
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले दो साल में हम 6 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा, पंजाब, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम इन राज्यों में इसलिए चुनाव लड़ेंगे क्योंकि यहां के लोगों को भी वह सब चाहिए जो हमने दिल्ली की जनता को दिया है. केजरीवाल ने कहा कि अगर 5 साल में हम यह सब कर सकते हैं, तो ये पार्टियां भी कर सकती हैं. इन्होंने जानबूझकर नहीं किया. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में केजरीवाल ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये नहीं बताते कि 21वीं और 22वीं सदी का भारत कैसा होगा.
पार्टी नेताओं की दी बधाई
अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए देशभर से आए पार्टी नेताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव जीतने के बाद पहली बार हम मिल रहे हैं, इसलिए सबको बधाई कि आपकी पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में जीत हासिल की. उन्होंने दिल्ली के आम आदमी पार्टी द्वारा जीते गए अभी तक के तीनों चुनावों को ऐतिहासिक बताया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी बनने के एक साल के भीतर ही पहला चुनाव हमने लड़ा.
'ऐतिहासिक रहे तीनों चुनाव'
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ कि गठन के एक साल के भीतर कोई पार्टी सत्ता में आई. हमने 49 दिन में ऐसी सरकार चलाई कि दूसरे चुनाव में 70 में से 67 सीटें आईं, यह ऐतिहासिक था. केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते हैं कि 5 साल में एंटी इनकम्बेंसी आ जाती है. लोग नाराज हो जाते हैं, लेकिन तीसरा चुनाव हमने काम के दम पर लड़ा और उसमें रिपीट बहुमत मिलना भी ऐतिहासिक था.
'स्थापित की काम की राजनीति'
काम की राजनीति और विकास की राजनीति की बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहली बार हमने इसे स्थापित किया. पहली बार यह कहा गया कि स्कूल बनाए हों, बिजली पानी दिया हो तो वोट देना. अब तक लोग जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगते थे. अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने डिबेट की चुनौती दी थी.
'जो 70 साल में नहीं हुआ, हमने किया'
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन दोनों से ही डिबेट करने के लिए मनीष सिसोदिया गए, लेकिन दोनों पीछे हट गए. अरविंद केजरीवाल ने यहां तक कहा कि ये कायर हैं. एक बार आंख में आंख डालकर बात करो, तो मैदान छोड़ जाते हैं. जो स्कूल इन्हें दिखाने में इतनी शर्म आ रही है, वहां करोड़ों बच्चे पढ़ रहे हैं. उनका भविष्य कैसा होगा. केजरीवाल ने कहा कि इसीलिए लोग हमें पसंद करते हैं क्योंकि जो काम इन पार्टियों ने 70 साल में नहीं किया, हमने करके दिखाया.