दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल और मान ने किया अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का दौरा - मान का गुजरात दौरा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दोनों नेता साबरमती आश्रम पहुंचे (Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann gujarat visit).

Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann gujarat visit
केजरीवाल और मान

By

Published : Apr 2, 2022, 4:47 PM IST

अहमदाबाद : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को यहां साबरमती आश्रम का दौरा किया. आम आदमी पार्टी के ये दोनों नेता शहर की दो-दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार रात को पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात में उनकी यात्रा को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

केजरीवाल और मान ने साबरमती आश्रम में हृदय कुंज का दौरा किया, जहां महात्मा गांधी रहते थे. इसके अलावा उन्होंने संग्रहालय का भी दौरा किया तथा गांधी की प्रतिमा पर शीश झुकाये. उन्होंने आश्रम में आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार दर्ज किये और आश्रम के अधिकारियों ने उन्हें चरखे की एक प्रतिकृति तथा महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित पुस्तकें भेंट की.

देखिए वीडियो

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, 'दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं पहली बार साबरमती आश्रम आया हूं. इससे पहले जब मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता था, तब कई बार इस जगह पर आया था.' उन्होंने कहा, 'मैं जब भी यहां आता हूं, मुझे आंतरिक शांति मिलती है.' आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बताया कि केजरीवाल आज शाम को शहर के पूर्वी क्षेत्रों में दो किलोमीटर का रोडशो करेंगे.

पढ़ें- केजरीवाल की गुजरात यात्रा से पहले 'आप' के हजारों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details