सतना। मध्यप्रदेश में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस एमपी में जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर नहीं लगा रहे, बल्कि उन्हें टक्कर देने आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है. इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान रविवार को सतना पहुंचे. जहां उन्होंने एमपी चुनाव 2023 को लेकर चुनावी आगाज किया. दिल्ली सीएम ने सतना में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "मामा पर नहीं बल्कि चाचा पर भरोसा करो. साथ ही उन्होंने जनता को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी भी दी और मंच के माध्यम से जनता से एक मौका देने की मांग की है."
चाचा ने दी बिजली-पानी-शिक्षा की गारंटी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा. दिल्ली के सीएम ने कहा कि " सुना है एमपी में एक मामा हैं. इन मामा ने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है, आप उन पर भरोसा नहीं करना. उन्होंने कहा कि आप उनसे कहना कि आपका बेटा, भाई, चाचा आया है. आप चाचा पर भरोसा करना." इसके बाद सीएम केजरीवाल ने कहा "आम आदमी पार्टी शरीफ लोगों की पार्टी है. हम कोई नेता नहीं, हम कहते हैं कि मुझे वोट नहीं चाहिए, हम यहां अपनी गारंटी देने आए हैं. हम फ्री बिजली देंगे, नवंबर तक के सारे बिजली के बिल माफ करेंगे, सरकारी स्कूल प्राइवेट के जैसा बनाएंगे और गरीब-अमीर सभी के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देंगे. इसके अलावा सरकारी अस्पताल को अच्छा बनाएंगे. जहां आपको स्वास्थ्य की सारी सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होगी. मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे और रोजगार की गारंटी भी देते हैं की हम हर युवाओं को रोजगार देंगे. जब तक बेरोजगार नहीं मिलेगा तब तक बेरोजगारी भत्ता के रूप में युवाओं को 3000 रुपये प्रतिमाह देंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी आप से अपील है एक बार मौका दें, हम अपनी गारंटियों को जरूर पूरा करेंगे. इसके बाद जब हम दोबारा आएंगे तो किसान और आदिवासियों के लिए गारंटी पत्र लेकर आएंगे."