दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP में दिल्ली और पंजाब के CM की चुनावी सभा, केजरीवाल बोले-मामा नहीं चाचा पर करें भरोसा, शिक्षा-स्वास्थ्य और बिजली की गारंटी दी - एमपी विधानसभा चुनाव 2023

Arvind Kejriwal Guarantee: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान रविवार को एमपी के सतना जिला पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश की जनता को बिजली,पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की गारंटी दी. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने खुद को चाचा कहा.

Arvind Kejriwal Guarantee
सतना पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

By

Published : Aug 20, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 8:29 PM IST

केजरीवाल बोले मामा नहीं चाचा पर करो भरोसा

सतना। मध्यप्रदेश में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस एमपी में जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर नहीं लगा रहे, बल्कि उन्हें टक्कर देने आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है. इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान रविवार को सतना पहुंचे. जहां उन्होंने एमपी चुनाव 2023 को लेकर चुनावी आगाज किया. दिल्ली सीएम ने सतना में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "मामा पर नहीं बल्कि चाचा पर भरोसा करो. साथ ही उन्होंने जनता को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी भी दी और मंच के माध्यम से जनता से एक मौका देने की मांग की है."

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी गारंटी

चाचा ने दी बिजली-पानी-शिक्षा की गारंटी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा. दिल्ली के सीएम ने कहा कि " सुना है एमपी में एक मामा हैं. इन मामा ने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है, आप उन पर भरोसा नहीं करना. उन्होंने कहा कि आप उनसे कहना कि आपका बेटा, भाई, चाचा आया है. आप चाचा पर भरोसा करना." इसके बाद सीएम केजरीवाल ने कहा "आम आदमी पार्टी शरीफ लोगों की पार्टी है. हम कोई नेता नहीं, हम कहते हैं कि मुझे वोट नहीं चाहिए, हम यहां अपनी गारंटी देने आए हैं. हम फ्री बिजली देंगे, नवंबर तक के सारे बिजली के बिल माफ करेंगे, सरकारी स्कूल प्राइवेट के जैसा बनाएंगे और गरीब-अमीर सभी के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देंगे. इसके अलावा सरकारी अस्पताल को अच्छा बनाएंगे. जहां आपको स्वास्थ्य की सारी सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होगी. मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे और रोजगार की गारंटी भी देते हैं की हम हर युवाओं को रोजगार देंगे. जब तक बेरोजगार नहीं मिलेगा तब तक बेरोजगारी भत्ता के रूप में युवाओं को 3000 रुपये प्रतिमाह देंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी आप से अपील है एक बार मौका दें, हम अपनी गारंटियों को जरूर पूरा करेंगे. इसके बाद जब हम दोबारा आएंगे तो किसान और आदिवासियों के लिए गारंटी पत्र लेकर आएंगे."

यहां पढ़ें...

पंजाब सीएम बोले डबल नहीं नए इंजन की जरूरत: आम आदमी पार्टी से पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "यह गारंटी पत्र है, इसे संभाल कर रखिएगा. यह दूसरी पार्टियों की तरह कोई फालतू या संकल्प पत्र नहीं है. यह गारंटी पत्र है, इसमें जो लिखा है वह पूरा होगा. यह केजरीवाल की गारंटी है. जैसे गंगा मैया की धारा उल्टी चल नहीं सकती, वैसे केजरीवाल के दी हुई, गारंटी बदल नहीं सकती. यह गारंटी होमवर्क करके देते हैं, इन्होंने क्या किया 70 सालों में, बीजेपी वाले कह रहे हैं, तीन हजार रुपए ले लो, 5 साल के लिए वोट दे दो. ट्रंप की वाइफ ने भी कह दिया था, कि मुझे दिल्ली के स्कूल देखने हैं, पीएम मोदी ने बहुत मिन्नतें कि मत देखो, उन्हें पता था कि हम अपने वाले स्कूल दिखाएंगे तो बेज्जती हो जाएगी, फिर उन्होंने केजरीवाल को किया कि स्कूल खोल दो. इसके बाद सीएम भगवंत मान ने चार लाइने बोलते हुए कहा "हम वह पत्ते नहीं जो साख से टूट कर गिर जाएं, आंधियों को कह दो अपनी औकात में रहे", यह समझते हैं की जेल में डालकर पार्टी खत्म कर देंगे, अरविंद केजरीवाल की सोच को खत्म कर देंगे, गलतफहमी में है यह लोग, अरे भाई साहब हम स्कूल बना रहे हैं, ये कभी स्कूल गए नहीं. उन्होंने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली और शहीद परिवार को सम्मान राशि की गारंटी है. पीएम मोदी अक्सर बोलते रहते हैं कि डबल इंजन की सरकार, लेकिन मैं आपको कहना चाहता हूं कि अब डबल इंजन की जरूरत नहीं है, नए इंजन की जरूरत है. अरविंद केजरीवाल के इंजन की जरूरत है.

Last Updated : Aug 20, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details