दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

HP Assembly Election: हिमाचल प्रदेश में 'आप' की जोरदार एंट्री, मेगा रोड शो करके दिखाई ताकत - हिमाचल प्रदेश में आप की जोरदार एंट्री

हिमाचल प्रदेश के मंडी में आम आदमी पार्टी का मेगा रोड शो हो (Aap road show in mandi) सफल रहा. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा पार्टी के कई नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. दरअसल, इस रोड शो के जरिये आम आदमी पार्टी ने (Aam Aadmi Party Himachal) हिमाचल की सियासी पिच पर उतरने का आगाज कर दिया है.

Arvind kejriwal
हिमाचल प्रदेश

By

Published : Apr 6, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 3:44 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में आम आदमी पार्टी का मेगा रोड शो हो (Aap road show in mandi) सफल रहा. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा पार्टी के कई नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. दरअसल, इस रोड शो के जरिये आम आदमी पार्टी ने (Aam Aadmi Party Himachal) हिमाचल की सियासी पिच पर उतरने का आगाज कर दिया है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Mandi) और भगवंत मान खुले वाहन पर चढ़कर रोड शो में पहुंचे लोगों को अपने पक्ष करने की कवायद की.

गौरतलब है कि हिमाचल में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) होने हैं. आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 68 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में मंडी के इस रोड शो को आम आदमी पार्टी का चुनावी शंखनाद कहा जा रहा है. मंडी, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है. ऐसे में मंडी जिले से ऐलान-ए-जंग करने के 'आप' के फैसले ने हिमाचल के सियासी गलियारों में माहौल गर्मा दिया है.

मंडी में आम आदमी पार्टी का रोड शो.

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में 'आप' का मेगा रोड शो बुधवार को, बीजेपी के गढ़ से होगा चुनावी शंखनाद

इस साल की शुरुआत में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बंपर बहुमत के साथ सरकार बनाई है. पंजाब की जीत से पार्टी के हौसले बुलंद हैं और अब उसकी नजर पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश पर है. हालांकि हिमाचल में सियासी विरोधी उन्हें यूपी, उत्तराखंड और गोवा के नतीजे याद दिला रहे हैं. जहां आम आदमी पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई. हालांकि हिमाचल में आप, सरकार बनाने का दावा कर रही है. बीजेपी-कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के दावे को सिरे से नकार रही हैं.

Last Updated : Apr 6, 2022, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details