हल्द्वानी :दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर हैं. रविवार को हल्द्वानी पहुंचे केजरीवाल ने बड़ा चुनावी वादा किया. आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के लिए रोजगार को लेकर वादा किया है. वादे के मुताबिक, हर घर रोजगार होगा. सरकार बनने के 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. रोजगार मिलने तक हर महीने 5000 रुपये भत्ता दिया जाएगा. नौकरियों में उत्तराखंड़ियों को 80% आरक्षण मिलेगा.
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए कई योजनाओं के बारे में सोचा है. उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात कही है. साथ ही पहाड़ों से पलायन रोकने और यहां रोजगार देने का भी एलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने यहां पर्यटन के क्षेत्र को विकसित किए जाने की जरूरत बताई है.
केजरीवाल ने रोजगार को लेकर कहा कि उनकी सरकार सरकारी नौकरियां तो देगी ही साथ ही यहां टूरिज्म सेक्टर में रोजगार के असीमित संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा है कि रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा. मंत्रालय का काम युवाओं का पलायन रोकना और रिवर्स पलायन कराना होगा. उन्होंने उत्तराखंड में बायोटेक इंडस्ट्री शुरू करने का एलान किया है.