दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब अरुणाचल में आमने-सामने आए भारत-चीन के सैनिक, LAC पर चीनी सैनिकों को जवानों ने रोका

भारत और चीन
भारत और चीन

By

Published : Oct 8, 2021, 8:18 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 9:12 AM IST

08:16 October 08

नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच लद्दाख क्षेत्र में काफी समय से चल रहे तनाव के बीच अब अरुणाचल प्रदेश में भी नियंत्रण रेखा के पास पेट्रोलिंग के दौरान दोनों देशों के सैनिक भिड़ गए. हालांकि कमांडर स्तर की बातचीत के बाद इस मामले को सुलझा लिया गया. हालांकि झड़प की ये घटना पिछले सप्ताह हुई थी. वहीं रक्षा सूत्रों ने कहा कि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है.

झड़प को लेकर यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या पिछले सप्ताह अरुणाचल प्रदेश के यांगत्से के करीब तवांग सेक्टर के पास भारतीय सैनिकों द्वारा पीएलए सैनिकों को हिरासत में लिया गया था. भारत-चीन सीमा का औपचारिक रूप से सीमांकन नहीं किया गया है इसलिए देशों के बीच एलएसी की धारणा में अंतर है. लेकिन दोनों देशों के बीच मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के पालन से इन क्षेत्रों में शांति संभव हुई है.

बता दें कि इससे पहले चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के करीब 100 सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर 30 अगस्त को उत्तराखंड के बाड़ाहोती सेक्टर में घुस आए थे और कुछ घंटे बाद वापस लौट गए. हालांकि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP) के जवान इस क्षेत्र में तैनात हैं. वहीं जवाबी रणनीति के तहत भारतीय सैनिकों ने क्षेत्र में गश्त की थी. 

Last Updated : Oct 8, 2021, 9:12 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ससस

ABOUT THE AUTHOR

...view details