जेमिथांग: अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के जेमिथांग में गुरुवार को होने वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन से पहले सीएम पेमा खांडू ने चीन को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि चीन को अपनी हद में रहने की हिदायत दी है. बता दें हाल ही में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों का नाम बदलने का प्रयास किया था. इसको लेकर सीएम खांडू ने चीन का सख्त लहजे में चेतावनी दी है.
अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के जेमिथांग के गोरसम स्तूप में नालंदा बौद्ध परंपरा पर गुरुवार को दो दिवसीय वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. उससे पहले मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने जेमिथांग पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है. सीएम खांडू ने कहा कि असम में बौद्ध आबादी का एक बड़ा हिस्सा है और यह गर्व की बात है कि बौद्ध समाज ने धार्मिक उत्साह के साथ अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखा है.