दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बने अरुण कुमार मेहता - आईएएस अधिकारी एके मेहता

भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) अरुण कुमार मेहता जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं. वर्तमान मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम का केंद्र में वाणिज्य मंत्रालय में तबादला किया गया है.

मुख्य सचिव बने अरुण कुमार मेहता
मुख्य सचिव बने अरुण कुमार मेहता

By

Published : May 27, 2021, 9:01 PM IST

Updated : May 27, 2021, 9:45 PM IST

श्रीनगर :केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया है कि जम्मू कश्मीर संवर्ग के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार मेहता केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के नए मुख्य सचिव होंगे.

अधिकारियों ने जानकारी दी कि जम्मू कश्मीर काडर के आईएएस अधिकारी एके मेहता को गुरुवार को इस केंद्रशासित प्रदेश के नए मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया. वर्तमान मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम का केंद्र में वाणिज्य मंत्रालय में तबादला किया गया है.

अधिकारियों के अनुसार उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने इस फैसले के बारे में बताया. इस फैसले पर नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति अपनी मुहर लगा चुकी है.

1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं सुब्रमण्यम

छत्तीसगढ़ से 1987 बैच के आईएएस अधिकारी सुब्रमण्यम को इससे पहले दिन में वाणिज्य मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी के रूप में तबादला किया गया.

पढ़ें- कोविड-19 के मौजूदा दिशा-निर्देश जून के अंत तक जारी रखें : गृह मंत्रालय

उन्हें 30 जून को वाणिज्य सचिव नियुक्त किया जाएगा जब वर्तमान वाणिज्य सचिव अनूप वाधवन सेवानिवृत हो जाएंगे.

Last Updated : May 27, 2021, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details