दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में अरू घाटी इजरायली पर्यटकों की पसंदीदा जगह

पर्यटन के लिहाज से जम्मू कश्मीर में बहुत सारी जगहें हैं. लेकिन इजरायली पर्यटकों के लिए पहलगाम में स्थित अरू घाटी उनका सबसे पसंदीदा जगह है.

Aru valley favorite among Israeli tourists in KashmirEtv Bharat
जम्मू कश्मीर में अरू घाटी इजरायली पर्यटकों का पसंदीदा जगहEtv Bharat

By

Published : Oct 11, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 12:22 PM IST

पहलगाम:कश्मीर घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में एक है पहलगाम शहर. हर साल लाखों की संख्या में देश- विदेश से पर्यटक पहलगाम के आकर्षक स्थलों का आनंद लेने आते हैं. वैसे तो पर्यटक पहलगाम, चंदनवाड़ी, बेताब वाडी की खूबसूरत जगहों पर भी जाते हैं, लेकिन इजरायली पर्यटक दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए पहलगाम जाते हैं और केवल अरू वैली को ही चुनते हैं.

जम्मू कश्मीर में अरू घाटी

पहलगाम पहुंचने के बाद इजरायली पर्यटक पहलगाम की अन्य खूबसूरत जगहों को नजरअंदाज करते हुए अरू वैली जाते हैं और वहां कई दिनों तक रुकते हैं. यह तरीका सदियों से इजरायली पर्यटकों की परंपरा के रूप में चला आ रहा है. आखिर इजरायली पर्यटक पहलगाम की पीच वैली में रहना क्यों पसंद करते हैं, इसके पीछे कई कारण हैं. दरअसल, इजरायली पर्यटक एकांत और मौन में रहना पसंद करते हैं. वहां सस्ता रहना और ट्रेकिंग करना उनका शौक है. इसलिए ये सभी चीजें अरू वैली में पाई जाती हैं. इसलिए इस्राइली इस जगह को चुनते हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहलगाम की अलग-अलग खूबसूरत जगहों में घूमने के बाद देशी-विदेशी पर्यटक सेंट्रल पहलगाम के अलग-अलग होटलों में ठहरते हैं, लेकिन इजरायली पर्यटक अरू वैली को ही अपना शौक बना लेते हैं, जहां रहकर खाना खाते हैं. साथ ही मनोरंजन भी करते हैं. ट्रेकिंग के लिए अरू वैली भी काफी उपयुक्त जगह मानी जाती है. इस्राइली पर्यटकों को ट्रेकिंग का बहुत शौक होता है और वे यहां से लद्रोट, टार सर मार्सर और कई अन्य जगहों पर ट्रेकिंग के लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : बीयर और रेडी टू ड्रिंक की बिक्री के लिए सरल प्रावधानों को मंजूरी

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि हिमालय की तलहटी में शहर की हलचल से दूर अरू वैली एक खूबसूरत और शांत जगह है, यही वजह है कि अरू वैली इजरायली पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य है जो चुप्पी पसंद करते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, इजरायली पर्यटक ज्यादातर जंक फूड और सस्ता खाना पसंद करते हैं.

इसलिए उन्हें अरू वैली में रहने में कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि अरू वैली में कोई बड़ा होटल या रेस्तरां नहीं है, और इजरायली पर्यटक छोटे ढाबों पर रुकते हैं. खाना खाने में कोई बुराई नहीं है. इजरायली पर्यटकों का कहना है कि यहां के लोग भी काफी मेहमाननवाज हैं. वे उनकी यात्रा को और यादगार बना देता हैं. पर्यटक यहां प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नजारों का लुत्फ उठाने आते हैं और कई दिनों के बाद अच्छी यादों के साथ लौटते हैं.

Last Updated : Oct 11, 2022, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details