पहलगाम:कश्मीर घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में एक है पहलगाम शहर. हर साल लाखों की संख्या में देश- विदेश से पर्यटक पहलगाम के आकर्षक स्थलों का आनंद लेने आते हैं. वैसे तो पर्यटक पहलगाम, चंदनवाड़ी, बेताब वाडी की खूबसूरत जगहों पर भी जाते हैं, लेकिन इजरायली पर्यटक दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए पहलगाम जाते हैं और केवल अरू वैली को ही चुनते हैं.
पहलगाम पहुंचने के बाद इजरायली पर्यटक पहलगाम की अन्य खूबसूरत जगहों को नजरअंदाज करते हुए अरू वैली जाते हैं और वहां कई दिनों तक रुकते हैं. यह तरीका सदियों से इजरायली पर्यटकों की परंपरा के रूप में चला आ रहा है. आखिर इजरायली पर्यटक पहलगाम की पीच वैली में रहना क्यों पसंद करते हैं, इसके पीछे कई कारण हैं. दरअसल, इजरायली पर्यटक एकांत और मौन में रहना पसंद करते हैं. वहां सस्ता रहना और ट्रेकिंग करना उनका शौक है. इसलिए ये सभी चीजें अरू वैली में पाई जाती हैं. इसलिए इस्राइली इस जगह को चुनते हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहलगाम की अलग-अलग खूबसूरत जगहों में घूमने के बाद देशी-विदेशी पर्यटक सेंट्रल पहलगाम के अलग-अलग होटलों में ठहरते हैं, लेकिन इजरायली पर्यटक अरू वैली को ही अपना शौक बना लेते हैं, जहां रहकर खाना खाते हैं. साथ ही मनोरंजन भी करते हैं. ट्रेकिंग के लिए अरू वैली भी काफी उपयुक्त जगह मानी जाती है. इस्राइली पर्यटकों को ट्रेकिंग का बहुत शौक होता है और वे यहां से लद्रोट, टार सर मार्सर और कई अन्य जगहों पर ट्रेकिंग के लिए जाते हैं.