अयोध्या में निकली भव्य शोभायात्रा. अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या आज एक अद्भुत आयोजन की गवाह बनने जा रही है. मौका है दीपोत्सव 2023 (Ayodhya Deepotsav 2023) के भव्य आयोजन का. भगवान राम की शोभायात्रा प्रमुख मार्ग पर निकलने के लिए तैयार है. कलाकार पूरी तरह से सज धज कर तैयार हैं देश के अलग-अलग राज्यों से आए अलग-अलग भाषाओं को जानने वाले लोक कलाकार भगवान राम के अयोध्या आगमन के कोई इस उत्सव में खुद को पाकर कृतार्थ महसूस कर रहे हैं.
अयोध्या में कई राज्यों के कलाकारों ने नृत्य से बांधा समां. भांति भांति की वेशभूषा विविध रूप रंग और वाद्य यंत्रों के साथ हजारों कलाकार भगवान श्री राम के दीप उत्सव कार्यक्रम में अपना समर्पण देने के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैं.
कई राज्यों के कलाकार शोभायात्रा में भाग लेने पहुंचे हैं. ढोल की लयबद्ध धुन ने बांधा समां. यह शोभायात्रा साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क तक सफर करेगी और पूरे रास्ते सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा.
शोभायात्रा के लिए तैयार किए गए रथ. लोकनृत्य से भी कलाकारों ने बांधा समां. देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकार
दीपोत्सव 2023 कार्यक्रम की श्रृंखला में पहला कार्यक्रम शोभायात्रा का ही है जिसके बाद अयोध्या के राम कथा पार्क में भगवान राम का राज्य तिलक कार्यक्रम प्रस्तावित है.जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं भगवान श्री राम का राजतिलक करेंगे.
मयूर नृत्य का मनोहारी दृश्य. कार्यक्रमों की अगली कड़ी में दीपोत्सव आयोजन का मुख्य कड़ी दीप जलाने की है जिसके लिए 24 लाख से अधिक दीपक राम की पैड़ी में लगाए गए हैं. वही सरयू घाट के किनारे मां सरयू की आरती और भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम भी दीपोत्सव 2023 कार्यक्रम का हिस्सा है कुल मिलाकर यह पूरा आयोजन कहीं ना कहीं अयोध्या की गरिमा के अनुरूप है और आज अयोध्यावासी त्रेता युग की अयोध्या को महसूस कर रहे हैं.
राम सीता के रूप में कलाकार. भगवान राम के दीपोत्सव कार्यक्रम के मौके पर राम जन्मभूमि में भव्य सजावट की गई है और दर्शन मार्ग को सुंदर तरीके से सजाया गया है.
सुंदर परिधानों में पहुंची महिलाएं. 17 रथों पर निकलीं भव्य झांकियां
अलग-अलग प्रदेशों से आए कलाकारों का लोकनृत्य मनमोहक रहा. कुल 17 रथों पर श्री राम कथा पर आधारित झांकियां निकली. अयोध्या के साकेत महाविद्यालय परिसर से यह शोभायात्रा शहर के कई मार्गों से होते हुए रामकथा पार्क पहुंची. शोभा यात्रा को देखने के लिए बड़ी संख्या में राम भक्त सड़क के दोनों और मौजूद रहे. शोभायात्रा के अगले हिस्से में देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों द्वारा लोक नृत्य का प्रदर्शन किया जाता रहा. पीछे भगवान राम के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियां शामिल थी. कलाकारों का जगह-जगह स्वागत देखने को मिला. हनुमानगढ़ी के पास शोभायात्रा के पहुंचने पर नागा संतों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया. इसके बाद शोभायात्रा अपने गंतव्य स्थल राम कथा पार्क के लिए रवाना हो गई, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस शोभायात्रा का स्वागत करेंगे.
ये भी पढे़ंः अयोध्या में दीपोत्सवः राम की पैड़ी पर सजाए गए 21 लाख दीपक, तस्वीरों में देखें आयोजन की भव्यता
ये भी पढ़ेंः रामलला के स्वागत में सजी अयोध्या: दीपोत्सव में जुटेंगे 24 राज्यों के 2500 कलाकार, 21 लाख दीयों को बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड