अमरावती :कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बने सोनू सूद लगातार सभी की मदद कर रहे हैं. सोनू से जितना बन रहा है उस हिसाब से वो हर संभव मदद लोगों की कर रहे हैं. इसके अलावा सोनू सूद के घर पर जो भी आ रहा है वो उसकी भी सेवा में लगातार लगे हुए हैं.
वहीं आंध्र प्रदेश स्थित श्रीकाकुलम के एक युवक लाल प्रसाद ने सोनू सूद की छह फीट लंबी और चार फीट चौड़ी तस्वीर कौयले से बनाया.