दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जन्म से दिव्यांग मीना के हाथों में है 'चमत्कार', कलाकारी देख बोल उठेंगे वाह - Young Woman achieves In Art And Craft

कर्नाटक की रहने वाली मीना को जन्म से ही पेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रोफी) है. बावजूद वो एक बेहतरीन कलाकार हैं. मीना ने शौक के लिए कला और शिल्प सीखा था, लेकिन अब यह उसका करियर बन गया है. आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ-साथ वो फर्नीचर पर कलाकारी भी करती हैं.

artist
artist

By

Published : Mar 16, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 8:33 PM IST

बेंगलुरु : 'किसी चीज को दिल से पाने की कोशिश करो, तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में जुट जाती है'. ये लाइन भले ही किसी हिंदी फिल्म की हो, लेकिन कर्नाटक के शिवामोग्गा जिले के होशाहल्ली की रहने वाली मीना के जीवन पर बिलकुल सटीक बैठती है.

कर्नाटक की रहने वाली मीना को जन्म से ही पेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रोफी) है. उन्होंने बचपन में ही अपने दोनों पैर खो दिए थे, लेकिन उनके हौसले की उड़ान में उनकी बीमारी रोड़ा नहीं बन सकी. मीना काफी सुंदर कलाकारी करती हैं. मीना दूसरों के लिए भी एक प्रेरणा हैं.

कलाकारी देख बोल उठेंगे वाह

मीना सो कर ही काफी सुंदर चित्रण करती हैं. मीना के इस हुनर की चर्चा देश में ही नहीं, बल्कि विदेश तक है.

मीना ने शौक के लिए कला और शिल्प सीखा था. लेकिन अब यह उसका करियर बन गया है. उन्होंने बांबे आर्ट एंड क्राफ्ट कंपनी के जरिए होम डेकोर का कोर्स भी किया है.

पढ़ें : तमिलनाडु : कलाकारी का कमाल, तरबूज पर उकेरी बाइडेन-हैरिस की छवि

मीना सूफसु वर्क, ड्यूक पेज, मिक्स्ड मीडिया, एमडीएफ, पॉट, सिरेमिक ग्लास तकनीक का उपयोग करके घर की सजावट और आर्ट एंड क्राफ्ट बनाती हैं. इतना ही नहीं, वह फर्नीचर पर कलाकारी करती हैं.

इसके अलावा, मीना ने की होल्डर, फोटो होल्डर, वॉल होल्डर, की बंच हैंगर, वॉच बॉक्स, बॉटल वर्क और अन्य सैकड़ों शिल्प बनाए हैं.

पढ़ें : शराब की खाली बोतलों पर पेंटिंग कर उन्हें उपयोगी बना रहीं दिव्या

इसमें वह अपने दोस्तों की मदद भी लेती हैं. वह कला और शिल्प तैयार करने के लिए विदेश से रंग मंगवाती हैं.

मीना हमारे बीच इस बात का उदाहरण है कि कुछ भी असंभव नहीं है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details