अयोध्याः राम जन्मभूमि परिसर की स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार की शाम अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में संपन्न हुई. बैठक में एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया कमिश्नर अयोध्या मंडल गौरव दयाल आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार सहित अयोध्या जनपद के डीएम और एसपी सहित सीआरपीएफ और पीएसी सहित सुरक्षा महकमे से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे.बैठक में राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को और व्यापक बनाने और आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही मंदिर की सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के इस्तेमाल को लेकर भी मंथन किया गया.
राम मंदिर की सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी होगा इस्तेमाल, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बेहद कड़ी होगी सुरक्षा - अयोध्या राम मंदिर की न्यूज
अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल होगा. इसके लिए मंथन किया जा रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
Published : Nov 29, 2023, 9:42 AM IST
|Updated : Nov 30, 2023, 6:49 AM IST
वहीं सुरक्षा व्यवस्था में परिवर्तन के सवाल पर आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय पहले से है. आने वाले दिनों में वीआईपी मूवमेंट को लेकर किस तरह से उसको और व्यवस्थित करना है इस पर विचार विमर्श किया गया है.अयोध्या में जनवरी में वीआईपी मूवमेंट होगा ऐसे में जो अन्य श्रद्धालु और कार्यक्रम में आमंत्रित सदस्य हैं उन्हें बिना किसी बाधा के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने और उनके रहने के स्थान तक लाने की योजना पर हमने गहन मंथन किया है. पूरे आयोजन को भव्य रूप से संपन्न करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में विमान को पीक ऑवर में उतरने को नहीं मिला रनवे, 45 मिनट हवा में चक्कर काटते-काटते घटा ईंधन तो दिल्ली लौटा