श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 5 अगस्त, 2019 में निरस्त किए गए अनुच्छेद 370 और 35A ने तत्कालीन राज्य को केवल अलगाववाद, आतंकवाद, भाई-भतीजावाद और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार दिया.
भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रीनगर स्थित राजभवन में 'आजादी का अमृत' महोत्सव के तहत आयोजित एक राष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित करते हुए सिन्हा ने मुखर्जी को आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में याद किया.