दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: राशन घोटाला केस में गिरफ्तार किए गए मंत्री मलिक का स्वास्थ्य और बिगड़ा - TMC Minister Admitted To Hospital

पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामला अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें, इस मामले में आरोपी और राज्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक की तबियत लगातार खराब होती जा रही है. TMC Minister Admitted To Hospital, TMC Minister jyotipriya mallick, TMC Minister west bengal Arrested)

TMC Minister Admitted To Hospital
राशन घोटाले में ज्योतिप्रिय मलिक

By PTI

Published : Nov 23, 2023, 10:24 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपए के राशन घोटाले में कथित संलिप्तता के कारण गिरफ्तार किए गए मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक की तबीयत और बिगड़ गई है जिसके बाद सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल (एसएसकेएम) अस्पताल ने उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए एक चिकित्सकीय बोर्ड का गठन किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ों रुपए के राशन घोटाला मामले में कथित संलिप्तता के कारण गिरफ्तार किया था.

अधिकारी ने बताया कि मलिक का मंगलवार रात को रक्त शर्करा स्तर बढ़ गया था, जिसके बाद उन्हें ‘प्रेजीडेंसी जेल’ से 'एसएसकेएम' अस्पताल ले जाया गया था. उन्होंने बताया कि अस्पताल के हृदय रोग विभाग में भर्ती मंत्री ने बुधवार सुबह अपने शरीर के बाएं हिस्से के सुन्न पड़ने की शिकायत की. अधिकारी ने कहा, 'उनका एमआरआई कराया गया। हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. हमने समग्र जांच के लिए तंत्रिका विज्ञान, एंडोक्रिनोलॉजी (अंत:स्राव-विज्ञान), मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी (गुर्दे संबंधी बीमारियों के विशेषज्ञ), यूरोलॉजी (मूत्र विज्ञान)और हृदय रोग विभागों के एक-एक चिकित्सक का दल तैयार किया है.

पढ़ें:TMC Minister Admitted To Hospital : गिरफ्तार टीएमसी मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

हम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे और यह तय करेंगे कि आगे क्या करना है.' मलिक उच्च रक्त शर्करा और अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं. उन्हें इस साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details