रांची: झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस का आतंकी फैजान अंसारी डार्क नेट के माध्यम से देश विदेश के आईएसआईएस एजेंटों के संपर्क में था. एनआईए के द्वारा फैजान अंसारी के पास से कई डिजिटल एविडेंस जब्त किए गए. जिससे उसके आईएसआईएस से संपर्क होने के पुख्ता जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें-ISIS का आतंकी लोहरदगा से गिरफ्तार, युवाओं को दे रहा था दहशत फैलाने की ट्रेनिंग
डार्क नेट के माध्यम से जुड़ा था फैजान:एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फैजान अंसारी डार्क नेट के माध्यम से आईएसआईएस आतंकियों के संपर्क में था. लोहरदगा में वह पिछले दो महीनों से रह रहा था और अपने घर से ही इस्लामिक जिहाद को लेकर सक्रिय था. एनआईए की टीम उस पर पिछले एक सप्ताह से नजर रखे हुए थी. केंद्रीय जांच एजेंसियों ने जब फैजान अंसारी के आईएसआईएस के स्लीपर सेल होने की पुख्ता जानकारी हासिल की उसके बाद ही उसे गिरफ्तार किया गया.
पिछले एक साल से यूज कर रहा था डार्क नेट:केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर रांची के एनआईए की टीम ने फैजान अंसारी को जब गिरफ्तार किया और उसके लैपटॉप की तलाशी ली तो उसमें से कई आपत्तिजनक डाक्यूमेंट्स बरामद किए गए. जांच के क्रम में यह जानकारी भी हासिल हुई है कि फैजान डार्क नेट के माध्यम से लगातार देश और विदेश के आईएसआईएस एजेंट से संपर्क साधे हुए था. उसके इशारे पर वह लगातार काम कर रहा था.