दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ISIS Terrorist Faizan Ansari Arrested: डार्क नेट के जरिए आईएसआईएस से जुड़ा था फैजान, एएमयू में पढ़ाई के दौरान संपर्क में आया - आईएसआईएस आतंकी फैजान अंसारी गिरफ्तार

आईएसआईएस का गिरफ्तार आतंकी फैजान अंसारी डार्क नेट के माध्यम से दूसरे देशों में अपने संगठन के लोगों के संपर्क में था. एनआईए पिछले एक साल से उसपर नजर रखी हुई थी.

ISIS terrorist Faizan Ansari arrested
ISIS terrorist Faizan Ansari arrested

By

Published : Jul 20, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 6:44 PM IST

देखें वीडियो

रांची: झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस का आतंकी फैजान अंसारी डार्क नेट के माध्यम से देश विदेश के आईएसआईएस एजेंटों के संपर्क में था. एनआईए के द्वारा फैजान अंसारी के पास से कई डिजिटल एविडेंस जब्त किए गए. जिससे उसके आईएसआईएस से संपर्क होने के पुख्ता जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें-ISIS का आतंकी लोहरदगा से गिरफ्तार, युवाओं को दे रहा था दहशत फैलाने की ट्रेनिंग

डार्क नेट के माध्यम से जुड़ा था फैजान:एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फैजान अंसारी डार्क नेट के माध्यम से आईएसआईएस आतंकियों के संपर्क में था. लोहरदगा में वह पिछले दो महीनों से रह रहा था और अपने घर से ही इस्लामिक जिहाद को लेकर सक्रिय था. एनआईए की टीम उस पर पिछले एक सप्ताह से नजर रखे हुए थी. केंद्रीय जांच एजेंसियों ने जब फैजान अंसारी के आईएसआईएस के स्लीपर सेल होने की पुख्ता जानकारी हासिल की उसके बाद ही उसे गिरफ्तार किया गया.

पिछले एक साल से यूज कर रहा था डार्क नेट:केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर रांची के एनआईए की टीम ने फैजान अंसारी को जब गिरफ्तार किया और उसके लैपटॉप की तलाशी ली तो उसमें से कई आपत्तिजनक डाक्यूमेंट्स बरामद किए गए. जांच के क्रम में यह जानकारी भी हासिल हुई है कि फैजान डार्क नेट के माध्यम से लगातार देश और विदेश के आईएसआईएस एजेंट से संपर्क साधे हुए था. उसके इशारे पर वह लगातार काम कर रहा था.

लोहरदगा से गिरफ्तार आईएसआईएस के आतंकी फैजान अंसारी को एनआईए की विशेष अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है. रांची एनआईए की टीम फैजान अंसारी को रिमांड पर लेगी. ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके. एजेंसी अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि झारखंड में फैजान के द्वारा कहीं कोई और स्लीपर सेल का निर्माण तो नहीं किया गया था.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान आया संपर्क में:एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार फैजान दो साल पहले लोहरदगा से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने गया था. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान ही फैजान अंसारी आईएसआईएस के सम्पर्क में आया था. इसकी जानकारी खुद फैजान अंसारी ने बताई है. फैजान लोहरदगा के मिल्लत कॉलोनी का रहने वाला है उसके पिता फिरोज अंसारी बीएसएनएल में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी हैं.

Last Updated : Jul 20, 2023, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details