भदोही :यूपी के भदोही जिले के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने शनिवार को बताया की आतिफ (21) ने एक नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया के जरिए अपना नाम बदल कर दोस्ती कर ली. इसी दौरान उनके बीच प्रेम सम्बन्ध बन गए और आतिफ ने उसकी कुछ अंतरंग तस्वीरें ले लीं.
उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता के पिता ने एक तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आतिफ ने नाबालिग लड़की से धन की उगाही की और धर्म बदलने का दबाव बनाया. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार आतिफ इस मामले में उसकी अंतरंग तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहा था.
सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी लड़की ने अपने परिजनों को दी जिस पर उसके परिजनों ने आतिफ के परिवार वालों से मिलकर लड़के को समझाने के लिए कहा था. अधिकारी ने बताया कि आतिफ के परिजनों ने भी उसे समझाने की कोशिश की पर वह नाकाम रहे.