कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि मल्लिक ने चक्कर आने, मतली और उल्टी की शिकायत की थी. निजी अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार को शाम करीब 7.05 बजे अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया था.
अस्पताल ने कहा कि मरीज का मूल्यांकन आपातकालीन चिकित्सक और आंतरिक चिकित्सा, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के सलाहकारों की एक टीम ने किया. उनकी सलाह पर, रोगी को सीटी स्कैन, एमआरआई और प्रासंगिक रक्त परीक्षण से गुजरना पड़ा. उन्हें हाइपरग्लेकेमिया, गुर्दे की समस्या, डायसेलेट्रोलाइटिमिया और टी2डीएम और उच्च रक्तचाप की समस्याएं हैं. अस्पताल की ओर से कहा गया है कि मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को करीबी निगरानी में रखा गया है.