दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आप नेता संजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी - गिरफ्तारी वारंट जारी

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ लुधियाना की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस मामले में अगली सुनवाई 17 सितंबर को होनी है.

संजय सिंह
संजय सिंह

By

Published : Sep 7, 2021, 3:52 AM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ लुधियाना की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. यह वारंट पूर्व मंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की ओर से दायर मानहानि मामले में जारी किया गया. कोर्ट में पेश न होने की वजह से संजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी किया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 17 सितंबर को होनी है.

विक्रम सिंह मजीठिया के वकील दमन दीप ने कहा, 'शिरोमणी अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया द्वारा दायर मानहानि मामले में लुधियाना की अदालत ने आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. सोमवार को वह कोर्ट में पेश नहीं हुए. कोर्ट ने पुलिस को उन्हें 17 सितंबर से पहले गिरफ्तार करने और पेश करने का निर्देश दिया.'

उल्लेखनीय है कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर नशे के व्यापार से जुड़ने और अन्य कई तरह के आरोप लगाए थे, जिसके बाद बिक्रम सिंह मजीठिया ने लुधियाना की अदालत में मानहानि का केस दर्ज किया था. अब अदालत में पेश न होने की वजह से संजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें - सचिन पायलट का जन्मदिन आज, शक्ति प्रदर्शन की ताक में 'कांग्रेस खेमा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details