भरतपुर.सैनी समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मुरारी लाल सैनी समेत 26 लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार शाम को सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग जयपुर-आगरा हाईवे स्थित अरोदा गांव पहुंच गए. हाथों में लाठी-डंडा लिए लोग हाईवे पर बैठ गए और जाम लगा दिया. इससे जयपुर और भरतपुर की तरफ से आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई. आंदोलनकारियों को देखते हुए पुलिस को दोनों तरफ से यातायात को डायवर्ट करना पड़ा. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.
पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले : दरअसल, गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार दोपहर बाद समाज के लोगों ने वैर क्षेत्र के गांव गोविंदपुरा, रमासपुर के पास रोड जाम करने का प्रयास किया था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश कर सड़क से हटाने का प्रयास किया, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. उधर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान हलैना थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि मामले में 6 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है.