बेंगलुरु : प्रधानमंत्री के खिलाफ पोस्टर लगाने को लेकर हुई गिरफ्तारी पर अपना विरोध जताते हुए कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दे डाली. जिसके बाद यह देशव्यापी खबर बन गई और देश के विभिन्न भागों में पोस्टर लगाए जाने लगे.
बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के आवास के बाहर भी कुछ अनजान लोगों ने पोस्टर चस्पा किया है.
मुख्यमंत्री के घर के बाहर लगे पोस्टर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के अधिकारिक आवास कावेरी के बाहर दीवारों और पुलिस बैरिकेडिंग पर पोस्टर दिखाई दिए. इन पोस्टरों पर, 'मोदी जी, आपने 6 करोड़ वैक्सीन का निर्यात क्यों किया, जबकि ये भारत के लोगों के काम आ सकती थी, मुझे भी गिरफ्तार करिए मोदी जी' लिखा हुआ था.
मुख्यमंत्री के घर के बाहर लगे पोस्टर इससे एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि कैसे मुख्यमंत्री आवास के बाहर ऐसे पोस्टर इतनी आसानी से लगाए जा सकते हैं. क्या पोस्टर लगाते समय वहां सुरक्षाकर्मी नहीं थे या मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कमी है.
ये भी पढ़ें :टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी से नाराज कार्यकर्ताओं का सीबीआई दफ्तर के बाहर बवाल