कोलकाता:कई राज्यों के साथ ही सिक्किम में हाल ही में फर्जी पासपोर्ट घोटाले की बात सामने आने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में कई स्थानों पर फर्जी पासपोर्ट बनाकर कई संदिग्धों को सौंपे गए हैं. केंद्रीय जांच एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार इसके चलते करीब 70 आतंकवादी नेपाल सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर गए हैं.
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि घुसपैठियों में आईएसआई या जेएमबी जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हो सकते हैं. केंद्रीय एजेंसी को संदेह है कि बांग्लादेश सीमा पर अभी सुरक्षा कड़ी है. इसके अलावा अब ज्यादातर सीमावर्ती इलाकों में कंटीले तारों को लगाए गए हैं लेकिन फिर भी कभी-कभार घुसपैठ हो सकती है. हालांकि पाकिस्तान की सीमा में घुसपैठ लगभग असंभव है. ऐसे में एक वर्ग के लोगों पर नेपाल सीमा इस्तेमाल भारत में प्रवेश कराने का आरोप लगाया जा रहा है. यही वजह है कि कई विदेशियों ने सीमा बाड़ पार कर भारत के कई हिस्सों में घुसपैठ की है. दूसरी तरफ नेपाल सीमा से घुसपैठ करने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है.