सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के बिहारपुर (Biharpur) इलाके के शिव बहरा गांव (shiv dehra village) के पास 6 से 7 हाथियों के बेहोश (elephants faint) होने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि हाथी (elephants), घर में रखें कीटनाशक खा गए होंगे. इसलिए वह बेहोश हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से 30 हाथियों का दल इस क्षेत्र में उत्पाद मचा रहा है.
4 हाथी स्वस्थ होकर लौटे
दरअसल, सूरजपुर के बिहारपुर वन परिक्षेत्र के शिव बहरा गांव में 7 हाथियों के बेहोश मिलने के मामले में 4 हाथी जंगल की ओर जा चुके हैं, जबकि अभी भी 3 हाथी मौके पर लगभग बेहोशी की स्थिति में मौजूद है.
इधर, वन विभाग के बीमार तीनों हाथियों का इलाज करा रहा है. शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथियों ने जंगल में कुछ जहरीला खा लिया होगा. जिसकी वजह से हाथियों की ऐसी हालत हुई.