दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यों में करीब 581 पीएसए चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाएंगे: गडकरी - oxygen plants to be set up in states

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में करीब 581 प्रेशर स्विंग ऐडसोर्प्शन (पीएसए) चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाएंगे और इन प्रतिष्ठानों में सिविल और इलेक्ट्रिकल काम पूरा करने के लिए एनएचएआई नोडल एजेंसी होगी.

नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

By

Published : May 5, 2021, 7:52 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में करीब 581 प्रेशर स्विंग ऐडसोर्प्शन (पीएसए) चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाएंगे और इन प्रतिष्ठानों में सिविल और इलेक्ट्रिकल काम पूरा करने के लिए एनएचएआई नोडल एजेंसी होगी.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा भारत सरकार ने विभिन्न राज्यों में अतिरिक्त प्रेशर स्विंग ऐडसोर्प्शन (पीएसए) चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की घोषणा की है. इस तरह के करीब स्थलों की पहचान की गई है. गडकरी ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधीनस्थ इकाई भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इन प्रतिष्ठानों में सिविल और इलेक्ट्रिकल काम पूरा करने के लिए नोडल एजेंसी होगी और उन्हें युद्ध स्तर पर पूरा करेगी.

पढ़ें : कोरोना के मामलों में कमी: दूसरा पीक कम होने के मिले शुरुआती संकेत


उन्होंने कहा हमारे इंजीनियर जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टरों के साथ काम करेंगे. सड़कों पर रिकॉर्ड रफ्तार के जैसे ही हम हर भारतीय की जान बचाने के लिए रिकॉर्ड रफ्तार के साथ बुनियादी ढांचे का निर्माण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details