दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में 200 आतंकी मौजूद, सेना की साल के अंत तक सफाया करने की योजना - लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया कि कश्मीर घाटी में करीब 200 आतंकवादी हैं. उन्होंने कहा कि हमारी योजना है कि साल के अंत तक इनकी संख्या कम की जाए.

कश्मीर में 200 आतंकी मौजूद
कश्मीर में 200 आतंकी मौजूद

By

Published : Jun 24, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 5:22 PM IST

श्रीनगर :कश्मीर घाटी में वर्तमान में करीब 200 आतंकवादी सक्रिय हैं. भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps) के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे (Lt Gen DP Pandey) गुरुवार को यह जानकारी दी.

लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने कहा, घाटी में 200 के आसपास आतंकवादी मौजूद हैं. मुझे उम्मीद है कि हम साल के अंत तक संख्या कम कर देंगे.

भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम को लेकर बनी सहमति पर उन्होंने कहा कि युद्धविराम सिर्फ इसलिए हुआ है क्योंकि यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि नियंत्रण रेखा पर हमारे लोग शांतिपूर्ण रहें और उनका ध्यान रखा जाए.

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे का बयान

उन्होंने कहा कि जब भी संघर्ष विराम का उल्लंघन होता थी, हमारे लोग ही निशाना बनते थे.

यह भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान सीमा पर शांति कायम रखने पर बनी सहमति

भारत और पाकिस्तान ने एलओसी और अन्य सभी क्षेत्रों में 24 फरवरी और 25 फरवरी, 2021 की रात से सभी समझौतों, संघर्ष विराम के सख्ती से पालन के लिए सहमति व्यक्त की थी. साथ ही दोनों पक्षों ने दोहराया था कि हॉटलाइन संपर्क और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग के मौजूदा तंत्र का उपयोग किसी भी अप्रत्याशित स्थिति या गलतफहमी को हल करने के लिए किया जाएगा.

(एएनआई)

Last Updated : Jun 24, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details