श्रीनगर :कश्मीर घाटी में वर्तमान में करीब 200 आतंकवादी सक्रिय हैं. भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps) के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे (Lt Gen DP Pandey) गुरुवार को यह जानकारी दी.
लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने कहा, घाटी में 200 के आसपास आतंकवादी मौजूद हैं. मुझे उम्मीद है कि हम साल के अंत तक संख्या कम कर देंगे.
भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम को लेकर बनी सहमति पर उन्होंने कहा कि युद्धविराम सिर्फ इसलिए हुआ है क्योंकि यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि नियंत्रण रेखा पर हमारे लोग शांतिपूर्ण रहें और उनका ध्यान रखा जाए.